एकता कपूर की ‘नागिन’ करिश्मा तन्ना जल्द ही एक और सुपरनैचुरल शो में नज़र आ सकती हैं। गॉसिप गलियारे की मानें तो इस नए शो में उनके साथ टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ का एक बड़ा एक्टर भी नज़र आएगा।
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘देस में निकला होगा चांद’ और ‘बाल वीर’ जैसे टीवी शोज़ में अपने सशक्त अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकीं करिश्मा तन्ना जल्द ही एकता कपूर की सुपरहिट सुपरनैचुरल सीरीज़ ‘नागिन’ के तीसरे पार्ट ‘नागिन 3’ में नज़र आएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना को ‘नागिन 3’ के साथ ही एक और बड़े शो का ऑफर भी दिया है। खास बात है कि उनका अगला शो भी सुपरनैचुरल थीम पर आधारित होगा। करिश्मा तन्ना ‘नागिन 3’ से पहले ‘नागार्जुन - एक योद्धा’ नामक शो में भी नागिन की भूमिका निभा चुकी हैं।
Image Source : Instagram/Karishma Tanna
एकता कपूर के इस नए प्रोजेक्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है मगर मेल लीड के लिए इसमें एक्टर विवेक दहिया का नाम तय माना जा रहा है। विवेक के फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए उतावले हैं। विवेक दहिया इससे पहले स्टार प्लस के हिट शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर के मामले में वे ऑन एंड ऑफ कई बार इस शो में भल्ला हाउस की मदद कर चुके हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ के हालिया लंदन शूट के लिए विवेक दहिया अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी व शो की टीम के साथ वहां गए थे। दिव्यांका त्रिपाठी इसी टीवी शो में इशिता भल्ला का किरदार निभाती हैं।
Image Source : Instagram/Vivek Dahiya
एकता कपूर के इन बड़े प्रोजेक्ट्स के अलावा करिश्मा तन्ना बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा रही हैं। ‘दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर’ और ‘ग्रैंड मस्ती’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं करिश्मा अब संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में अहम किरदार निभा रही हैं। बड़े सितारों से सजी इस फिल्म में वे माधुरी दीक्षित की भूमिका निभाएंगी। ‘संजू’ के अलावा वे अभी ‘टीना एंड लोलो’ नामक फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे टाइटल नेम लोलो की मुख्य भूमिका निभाएंगी। करिश्मा तन्ना को इस साल इतनी विविध भूमिकाओं में देखना रोचक होगा।
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की ऐसी ही चटपट और झटपट खबरें जानने के लिए बने रहिएगा हमारे साथ।
ये भी पढ़ें :
क्या आपने देखा हिना खान का देसी अवतार?
रहस्य और रोमांच से भरपूर होगा 'नागिन 3' का सफर
विवेक दहिया को मिला शादी का प्रपोजल, दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया जवाब