बॉलीवुड में डेब्यू करते वक्त बाहर के लोगों के साथ ही कई बार स्टार किड्स भी गलती कर बैठते हैं। हालांकि, उनकी गलती को सुधारकर उन्हें सही राह दिखाने वाले बहुत लोग मिल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा है सारा अली खान के साथ भी।
डेब्यू में मिला फैमिली सपोर्ट
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्हें फिल्म के चयन से लेकर उसकी शूटिंग होने तक, कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उनका पूरा परिवार हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहा। जहां पहले खबरें आ रही थीं कि सैफ अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुश नहीं हैं तो वहीं बाद में वे भी सारा का साथ देने लगे थे। सारा के फिल्मी सफर की शुरुआत शानदार है क्योंकि जल्द ही वे दो बड़े बैनर्स और नामी स्टार्स के साथ नज़र आएंगी।
करीना ने थामा हाथ
अमृता सिंह और सैफ अली खान के साथ ही करीना कपूर खान भी सारा अली खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने जब सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ के स्टिल्स देखे तो उन्हें सारा का लुक खास पसंद नहीं आया। ऐसे में अब सारा के लुक की जिम्मेदारी करीना ने अपने मेकअप आर्टिस्ट पॉम्पी को सौंप दी है। सारा की अगली फिल्म ‘सिम्बा’ में उनका मेकअप पॉम्पी ही करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘केदारनाथ’ के क्लाइमैक्स सीन में भी सारा का मेकअप पॉम्पी ने ही किया है।
मम्मी- पापा ने निभाया साथ
सैफ अली खान अपने छोटे बेटे तैमूर अली खान पटौदी के साथ ही अपने बाकी दोनों बच्चों के साथ भी वक्त बिताने की पूरी कोशिश करते हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग में देरी होने के चलते जब अमृता सिंह गुस्से में डायरेक्टर अभिषेक कपूर से मिलने जा पहुंची थीं, तब भी पापा सैफ ने ही बात को संभाला था। सारा अली खान दिखने में बिलकुल अपनी मां अमृता सिंह जैसी हैं।
बॉलीवुड फैंस को जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के साथ ही इस स्टार किड के बॉलीवुड डेब्यू का भी खासा इंतज़ार है।
फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के साथ है तो वहीं फिल्म ‘सिम्बा’ में वे रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी।
ये भी पढ़ें :
‘केदारनाथ’ के बजाय पापा सैफ अली खान की उंगली थाम सकती हैं सारा अली खान
अपनी मम्मी करीना कपूर से ज्यादा मीडिया की सुनते हैं तैमूर अली खान पटौदी
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए तैयार किया गया 7 करोड़ का खास सेट