स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल "कुमकुम" से घर- घर में कुमकुम नाम से फेमस हो चुकीं जूही परमार पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर उनके लिए लम्बी चिट्टी लिखकर जूही परमार सुर्खियों में बनी रहीं। मगर इस बार वो अपने रिश्ते को लेकर नहीं बल्कि अपनी बेटी समायरा को लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई हैं।
दरअसल, हाल ही में जूही परमार ने अपनी बेटी समायरा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, जिसमें वो अपनी बेटी के वीडियोज़ और पिक्चर्स शेयर करेंगी। इस अकाउंट में सबसे पहले जूही परमार ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समायरा गिटार बजाकर गणेश आरती कर रही हैं। इस वीडियो में समायरा की मासूमियत वाकई देखने लायक है। आप भी देखें ये क्यूट वीडियो...
View this post on Instagram
जूही परमार ने अपनी बेटी समायरा के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, "मैं अपनी बेटी समायरा का सोशल मीडिया पर वेलकम कर रही हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मेरी बेटी की भी एक बड़ी डिजिटल फैमिली बन जाएगी।"
आपको बता दें कि इसी साल जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ कोर्ट में तलाक फाइल कर चुके हैं। दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी और समायरा का जन्म 2013 में हुआ। मगर ये रिश्ता महज़ 9 साल ही चल पाया, जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। समायरा फिलहाल अपनी मां यानि जूही परमार के साथ ही रहती हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
टीवी स्टार्स के ये बच्चे क्यूटनेस के मामले में नहीं हैं किसी बॉलीवुड स्टार किड से कम, देखें तस्वीरें
तस्वीरों में देखें, वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो दिखती हैं हूबहू अपनी मां जैसी
तस्वीरेंः ईशा अंबानी के सगाई सेलिब्रेशन में इटली पहुंचे बाॅलीवुड के कई सितारे
श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और मलाइका अरोड़ा ने पहनी सेम टू सेम ड्रेस, फैंस बोले कॉपी कैट