मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ मुंबई में सात फेरे लेंगी। इन दोनों की शादी से पहले ईशा के भव्य प्री वेडिंग फंक्शंस का आयोजन उदयपुर के फेमस होटल ओबेरॉय उदय विलास में रखा गया है। देश- विदेश की जानी- मानी हस्तियों की मौजूदगी में इस साल की सबसे शाही शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है।
मुकेश अंबानी अपनी इकलौती बेटी ईशा की शादी में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।
प्री वेडिंग पूजा में राजकुमारी के अंदाज़ में नज़र आईं ईशा अंबानी
सितंबर में लेक कोमो में ईशा और आनंद की सगाई संपन्न करवाने के बाद अब उदयपुर में दोनों के प्री वेडिंग फंक्शंस का आयोजन किया जा रहा है।
Image Source : Instagram/ Viral Bhayani
इन दोनों की संगीत सेरेमनी में देश- विदेश के नामी लोगों ने शिरकत की।
ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में जुट गया पूरा बॉलीवुड
इस खास गेस्ट लिस्ट में हिलेरी क्लिंटन, सचिन तेंदुलकर, साक्षी धोनी से लेकर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), विद्या बालन, सलमान खान, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहे।
ईशा अंबानी के संगीत के जश्न में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने भी अपनी खास पेशकश दी। देखें, संगीत में करण जौहर, शाह रुख खान- गौरी, आमिर खान, अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय बच्चन के डांस के जलवे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अपनी बेटी ईशा की संगीत सेरेमनी में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। बेटी की ज़िंदगी के इस खास पल को शानदार बनाने के लिए इन दोनों ने बॉलीवुड के ‘किंग’ शाह रुख खान के गाने पर रोमांटिक डांस किया। मुकेश और नीता ने फिल्म ‘जब तक है जान’ के टाइटल सॉन्ग पर ज़बर्दस्त परफॉर्मेंस दी।
View this post on Instagram
नीता अंबानी ने अपने दोनों बेटों आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के साथ फिल्म ‘कल हो न हो’ के गाने ‘माही वे’ पर भी परफॉर्म किया था।
View this post on Instagram
संगीत सेरेमनी के वीडियो देखकर लग रहा है कि शाह रुख खान अंबानी (Ambani) फैमिली के काफी करीब हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी के परिवार के हर सदस्य ने शाह रुख के लोकप्रिय गानों पर ही डांस किया। इस पार्टी की शान ईशा अंबानी और आनंद पीरामल ने ‘मितवा’ गाने पर डांस कर पार्टी का समां ही बांध दिया।
View this post on Instagram
वहीं, उनके भइया- भाभी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने शाह रुख के गाने ‘मेरे मौला मौला मेरे’ पर एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया था।
View this post on Instagram
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की ज़िंदगी के इस नए सफर को जश्न के तौर पर मनाया जा रहा है। सगाई से लेकर प्री वेडिंग फंक्शंस तक की रौनक देखने लायक है। संगीत सेरेमनी में ईशा अंबानी ने पिंक कलर का लहंगा पहना था तो वहीं उनके होने वाले पति आनंद पीरामल गोल्डन कलर की शेरवानी में नज़र आए।
8 दिसंबर को भव्य संगीत सेरेमनी के आयोजन के बाद 9 दिसंबर को अंबानी और पीरामल परिवार ने एक कार्निवाल का आयोजन रखा है, जिसमें मेहमानों के लिए गेम्स व अन्य पारंपरिक गतिविधियों की व्यवस्था की जाएगी।
ये भी पढ़ें -
ईशा अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में छा गईं नीता अंबानी
अब अनंत अंबानी का रिश्ता भी हुआ तय
अंबानी परिवार में खुशखबरी, इस दिन उठेगी ईशा अंबानी की डोली
ईशा अंबानी ने सगाई में जमकर खाए गोलगप्पे, देखें वायरल वीडियो