इस सीजन की सबसे मंहगी और आलीशान शादी के जलसे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की। वैसे आपको बता दें कि ईशा अंबानी और पीरामल बिजनेस परिवार के बेटे आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होनी है। लेकिन उससे पहले 7 से 10 दिसंबर तक उनका प्री वेडिंग ग्रैंड फंक्शन उदयपुर के खूबसूरत होटल ओबेरॉय उदय विलास में रखा गया है, जहां देश- विदेश की बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं।
शादी अंबानी परिवार की बेटी की है तो सबसे खास होनी ही है। माना जा रहा है कि ये शायद भारत की सबसे ज्यादा भव्य शादी होगी। अब ऐसे में आपको ये जरूर जानना चाहिए कि आखिर इस प्री वेडिंग जलसे को कौन- कौन सी बड़ी बातें सबसे खास बनाती हैं।
इस प्री वेडिंग जलसे के लिए जिस उदय विलास होटल को चुना गया है वो 50 एकड़ में फैला है। आपको बता दें कि ये प्रापर्टी पहले मेवाड़ के महाराजा की थी। सात होटलों में मेहमानों के लिए दो हजार से ज्यादा कमरे बुक किये गये हैं।
View this post on Instagram
मेहमानों का स्वागत राजस्थानी कच्छी घोड़ी और कालबेलिया डांसर करेंगे। इस पूरे प्री वेडिंग जलसे के सुरक्षा की कमान इज़रायल और लंदन की कंपनियां संभाल रही हैं।
View this post on Instagram
ईशा अंबानी के इस प्री वेडिंग फंक्शन के लिए खासतौर पर होटल उदय विलास में पिछोला झील किनारे श्रीनाथजी की करीब 35 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक खास इस वेडिंग फंक्शन के लिए टाटा एयरलाइन्स ने उदयपुर में स्पेशल फ्लाइट सर्विस भी शुरु की है। ये भी खबर है कि इस जलसे में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान परफॉर्म कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फंक्शन शुरू होने से पहले ही उदय विलास में ईवेंट कंपनियों ने ट्रायल भी किया। जिसमें राजस्थानी गीत और मंगणियार लोक कलाकारों ने प्रैक्टिस की।
View this post on Instagram
फंक्शन का इंटीरियर खास गुलाबी रंग में किया गया है। पूरे होटल को खास फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
इस तस्वीर में उन्होंने सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर कल्पना शाह द्वारा स्टाइल किया गया गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा है। जिसे देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि उदय विलास की सजावट की होने वाली दुल्हन के कपड़ों से मैचिंग करके की गई है। ईशा की प्री वेडिंग जलसे की ये तस्वीर कल्पना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
View this post on Instagram
बेटी ईशा की शादी से पहले मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए 'अन्न सेवा' का आयोजन रखा। इस सेवा के तहत 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 5100 लोगों को दिन में तीन बार भोजन कराया जाएगा।
अंबानी की बेटी के प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बनने के लिए देश- विदेश सहित कई बड़ी हस्तियां उदयपुर पहुंचीं। जिसमें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड के कई सितारे जैसे- कैटरीना कैफ, सलमान खान, आमिर, शाह रुख, विद्या बालन सहित खेल जगत की भी कई हस्तियां इस जलसे में शामिल हुए।
(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)
ये भी पढ़ें -
जानें कौन है अंबानी हाउस को परीलोक बनाने वाली फ्लोरल डिजाइनर, देखें नया बेमिसाल वीडियो
प्री वेडिंग पूजा में राजकुमारी जैसे लुक में नज़र आईं ईशा अंबानी
ननद- भाभी बनने के पहले से ही है ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के बीच ये रिश्ता