जानलेवा कोरोना वायरस धीरे-धीरे चीन से बाहर कई देशों में अपने पांव पसारता जा रहा है। डर की बात ये है कि अब ये वायरस भारत में केरल के बाद देश की राजधानी दिल्ली तक भी पहुंच गया है। हाल ही में भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक केस नई दिल्ली का है और दूसरी पुष्टि तेलंगाना में हुई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है और दोनों की हालत स्थिर है।
बता दें कि इससे पहले चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले केरल के एक छात्र का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया था। आनन-फानन में केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने रोगी को एक अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में अगल कर दिया था। जानकारी के मुताबिक अब उस छात्र की हालत पहले से बेहतर है।
वहीं चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दुनिया पर में इस वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। इसके चलते कई देशों में चीन से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच एयरपोर्ट पर ही की जा रही है। वहीं ताइवान ने तो चीन से आने वाले लोगों पर ही पाबंदी लगा दी है। भारत में भी कई एयरपोर्ट्स पर बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के अलावा आम जनता भी मास्क लगाकर इस वायरस से अपना बचाव करती नजर आ रही है।
क्या है कोरोना वायरस - What Is a Coronavirus In Hindi?
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोना वायरस का संबंध वायरस के एक ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से सामान्य सर्दी-जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। ये वायरस एक जानलेवा बीमारी दे सकता है। इसे इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। इसी कारण इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई भी टीका या इलाज नहीं है। ये वायरस जानवरों के बीच आम हैं। पहली बार चीन के वुहान में ये वायरस सामने आया। इसके पीछे सीफूड/ जानवरों को खाना सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।
कोरोना वायरस के लक्षण - Common Symptoms of Coronavirus In Hindi
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ शामिल है - किसी भी अन्य श्वसन संक्रमण की तरह। कोरोनो वायरस के कुछ गंभीर मामलों में निमोनिया, किडनी फेल और मृत्यु हो सकती है। आइए जानते हैं कोरोना वायरस के अन्य लक्षण -