+
पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से जहां सारा देश सदमे है, वहीं बॉलीवुड भी इस सदमे से अछूता नहीं है। बॉलीवुड के ज्यादातर सभी कलाकारों ने दिवंगत नेता की आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इनमें से कुछ बॉलीवुड कलाकारों ने साधारण से ज्यादा बढ़कर बातें अपनी पोस्ट में कहीं हैं, जिन्हें हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जानें इन बॉलीवुड कलाकारों ने अटलजी को दी गई अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि में क्या कहा है -
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन की दिलचस्पी राजनीति में भी रही है, हालांकि वे कभी राजनेता नहीं बन सके। अमिताभ बच्चन ने अटलजी के बारे में बताते हुए कहा कि वो एक महान नेता, कवि, वक्ता और मिलनसार व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने पिता और अटलजी का संबंध बताते हुए कहा कि जहां अटलजी बाबूजी के प्रशंसक थे, वहीं बाबूजी अटलजी के भी प्रशंसक थे।
T 2902 - Atal Bihari Vajpai (1924 - 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व ।
बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके ..
An admirer of my Father's works and vice versa ; gentle nature, strong fiery in his speeches pic.twitter.com/KtH9HEABkd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2018
बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए पूरा एक पत्र ही लिख दिया है। उन्होंने लिखा है कि जब वह छोटे थे, तब उनके पिता उन्हें दिल्ली में होने वाली वाजपेयी जी की हर सभा में उनका भाषण सुनाने के लिए लेकर जाते थे। काफी सालों के बाद उन्हें वाजपेयी जी से मिलने का मौका भी मिला, जिसमें उनकी बातचीत कविता, फिल्मों, राजनीति और घुटनों के दर्द पर हुई। शाहरुख लिखते हैं कि उन्हें वाजपेयी जी की एक कविता के लिए एक्टिंग करने का भी सौभाग्य मिला। वाजपेयी जी को प्यार से घर पर बापजी कहकर बुलाया जाता था। आज देश ने एक महान नेता के साथ-साथ एक पिता तुल्य शख्सियत को भी खो दिया है। निजी रूप से मुझे लगता है कि मैंने अपने बचपन के एक हिस्से के साथ- साथ सीखने, मुस्कुराने और कविता के यादगार पलों को भी खो दिया है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मेरी जिंदगी के शुरूआती सालों पर उनका असर पड़ा। उनकी आत्मा को शांति मिले और दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हूं। मैं आपका मुस्कुराता चेहरा हमेशा मिस करूंगा बापजी..।
इस मौके पर शाह रुख खान ने अटलजी की एक कविता का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें अटलजी की कविता को प्रसिद्ध गज़ल गायक जगजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, वहीं इसमें शाह रुख खान ने एक्टिंग की है। देखें यह खूबसूरत वीडियो -
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने अटलजी को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि आज हमारे देश ने एक दूरदर्शी नेता और मैंने बचपन का अपना आदर्श व्यक्तित्व खो दिया। अटल बिहारी वाजपेयी जी का जाना इसलिए और भी ज्यादा दुखदायी है क्योंकि उन्होंने अपने समय में हमें प्रेरणा दी है। उनके परिवार को मेरी ओर से सम्मान और गहरी संवेदनाएं...।
बॉलीवुड अदाकारा टिस्का चोपड़ा ने अटलजी के निधन को गहरा दुख बताते हुए लिखा है कि वो उनसे तब मिली थीं, जब वो खुद एक बच्ची थीं। उन्हें याद है कि अटलजी ने उनकी पीठ थपथपाई थी और कहा था कि देश का नाम रौशन कीजियेगा। अटलजी की यह बात उन्हें हमेशा याद रहती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अटलजी के निधन को महानता की विरासत को पीछे छोड़कर जाना बताया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि उनके जाने पर गहरी संवेदना जताते हुए वो प्रार्थना करती हैं कि अटलजी की आत्मा को शांति मिले। 🙏🏻ओम शांतिi🕉🙏🏻
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने कहा कि अटलजी एक करिश्माई नेता थे। एक ऐसा नेता जो बोलते कम और करते ज्यादा थे। वो बेहतरीन विदेशी संबंधों के साथ इंडियन फ्रेंडशिप और शक्ति का चेहरा थे, जिन्होंने पोखरण, कारगिल, गोल्डन चतुर्भुज, दिल्ली लाहौर बस और कश्मीरियत के लिए क्या कुछ नहीं किया। हम आपको बहुत मिस करेंगे। अटलजी का जाना एक युग का अंत है।
इन्हें भी देखें -
1. बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शम्मी आंटी का निधन, अमिताभ बच्चन ने जताया शोक
2. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए फैन्स ने की भारत रत्न की मांग
3. एक्ट्रेस रीता भादुड़ी के निधन से शोक में बॉलीवुड