गर्मियों के दिन यानि छुट्टी के दिन यानि मौजमस्ती। इन दिनों बच्चों के साथ- साथ बड़ों की भी मौज हो जाती है, क्योंकि उन्हें भी बच्चों की छुट्टियों में वैकेशन पर जाना होता है। साल में एक ही बार इतनी सारी छुट्टियां मिलती हैं तो कहीं सुंदर सी जगह पर जाना बनता भी है। गर्मियों पर सिर्फ हम और आप ही वैकेशन पर नहीं जाते, बल्कि हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी छुट्टियां मनाना खूब पसंद करते हैं। आजकल गर्मियों के दिनों में जहां सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, कंगना रणावत, हुमा कुरैशी जैसी जानी मानी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गई हुई हैं वहीं दूसरी बहुत सी बॉलीवुड एक्ट्रेस वैकेशन पर दूसरे खूबसूरत स्पॉट्स पर मौज मस्ती कर रही हैं। हमें तो इनकी तस्वीरें देखकर बहुत जलन हो रही है.. आप भी देखिये कितनी मौज मस्ती हो रही है इनकी।
इन्हें भी देखें -