बॉलीवुड के खिलाड़ी भइया अक्षय कुमार इंड्रस्टी के सबसे फिट कलाकारों में से एक हैं। योग दिवस के मौके पर जहां ज्यादातर बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी योग करती हुई तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं अक्षय कुमार ने अपनी मां की योग करती हुई तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने योग और अपनी मां से जुड़ी कुछ प्रेरणास्प्रद बातें भी लिखी हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योगा डे पर अक्षय ने अपनी मां अरुणा भाटिया की योग करते हुए वह फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी मां बेड पर बैठकर ब्रीदिंग एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं।
Sharing something I’m extremely proud of...post her knee surgery at the age of 75, my mother started doing yoga and now it is part of daily routine, improving one day at a time🧘🏻♀️ #NeverTooLate #BreatheInBreatheOut #InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/QsbYH4Phg0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 21, 2019
इस पोस्ट के साथ अक्षय कुमार ने लिखा, 'आज इस मौके पर कुछ ऐसा शेयर कर रहा हूं, जिस पर मुझे बहुत गर्व है। अपने घुटनों की सर्जरी के बाद 75 साल की मेरी मां ने हर रोज योग करना शुरू किया। अब योग उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। वे हर दिन बेहतर होती जा रही हैं।'
अक्षय ने इस पोस्ट के जरिए अपनी मां अरुणा भाटिया पर बेहद गर्व जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को प्रेरित किया है कि वे भी योग करें और निरोग रहें। वहीं अक्षय कुमार की पत्नी टि्वंकल खन्ना ने अपनी सास की इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी बनाई है। अक्षय के बाद उनके कई सारे फैन्स ने इसी पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर अपनी भी मां की योग करती हुई फोटोज़ पोस्ट की हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों मिशन मंगल, करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज, रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी, हाउसफुल 4 और लक्ष्मी बॉम्ब जैसी कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में ... तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा - अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।