फिल्म हेट स्टोरी- 2 से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनकी डिलीवरी को अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में डिलीवरी से पहले सुरवीन चावला ने एक हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो काफी बोल्ड और सेक्सी लग रही हैं। सुरवीन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि सुरवीन चावला की शादी साल 2015 में उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर के साथ हुई थी लेकिन उन्होंने 2 साल तक अपनी शादी को लोगों से छुपाकर रखा और साल 2017 में अपनी शादी की खबर को पब्लिक किया था। मगर लगता है कि सुरवीन अपनी मां बनने की खबर लोगों से नहीं छुपाना चाहती हैं। यही वजह है कि वो आजकल अपना बेबी बंप जमकर फ्लॉन्ट करने में लगी हुई हैं।
सुरवीन ने हाल ही में अपना प्रेगनेंसी फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका प्रेगनेंसी ग्लो साफ नज़र आ रहा है। इस फोटोशूट की तस्वीरें सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में सुरवीन रेड, ग्रीन और येलो कलर्स की तीन अलग- अलग ड्रेस पहने नजर आईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आप भी देखिए सुरवीन चावला की वायरल तस्वीरें...
बता दें कि मां बनने की खबर सुरवीन ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ दी थी। इसके बाद से ही सुरवीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मां बनने की खबर सुरवीन ने सबसे पहले इस तस्वीर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें उनकी और अक्षय की फोटो के सामने छोटे बच्चे का शू पेयर रखा हुआ था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुरवीन ने लिखा, "जीवन में जो होना होता है, वह अपने समय पर ही होता है और अब यह इस पल में हो रहा है। हमारे खुशहाल जीवन में अब और भी खुशियां आने वाली हैं। जी हां, हमारी लाइफ में एक नया मिरेकल होने वाला है, जिसका नाम ज़िंदगी है।"
एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने फिल्मों में आने से पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। सुरवीन को आप सीरियल "कसौटी ज़िंदगी की", "कहीं तो होगा" और "24" में देख चुके हैं। इसके अलावा वे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की पॉपुलर वेब सीरीज़ "सेक्रेड गेम्स" में भी नज़र आ चुकी हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
इन टीवी सेलिब्रिटी कपल्स ने सेट किए शादी के नए गोल्स, बिना बच्चों के भी खुशहाल है ज़िंदगी
कसौटी ज़िंदगी कीः शो छोड़ने से पहले हिना खान ने सेट पर सबके साथ की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें
“कसौटी ज़िंदगी की” फेम श्वेता तिवारी ने कटा दिए अपने लंबे खूबसूरत बाल, वायरल हुईं तस्वीरें