प्राची देसाई ने बताया कि उनके पास एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर था, लेकिन उन्हें इसे पाने के लिए समझौता करने के लिए कहा गया। जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया, तो डायरेक्टर ने उनसे फिर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया, वो यह फिल्म नहीं करना चाहती हैं।
इसके अलावा प्राची देसाई ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में कर्पशन और नेपोटिज्म बहुत है। उनका कहना है कि उन्हें काम चाहिए लेकिन वो किसी के दबाव में आकर कभी झुक नहीं सकती हैं। प्राची देसाई कहती हैं, “मुझे खुशी है कि फिल्मों के अलावा ओटीटी एक नया माध्यम आ गया है। क्योंकि यहां देखने के लिए बहुत सारे विकल्प और बहुत कंटेंट है।” वैसे आपको बता दें कि प्राची देसाई के पास अगले दो महीनों में दो दिलचस्प डिजिटल प्रोजेक्ट हैं।
आपको बता दें कि प्राची देसाई ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’, ‘लाइफ पार्टनर’ और ‘पोलिसगिरी’ जैसी बॉलीवुड फिल्में की हैं। प्राची देसाई ने हाल ही में फिल्म ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट’ के साथ वेब दुनिया में प्रवेश किया। इसमें वो एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म में प्राची देसाई के अलावा मनोज बाजपाई, अर्जुन माथुर और साहिल वैद्य की अहम भूमिका थी। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हुई है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!