इस वीडियो में सलमान खान एक ब्लैक एंड व्हाइट ड्राइंग करते दिख रहे हैं। वो एक सफेद पेपर पर काले रंग से ड्राइंग करते हैं और चंद ही मिनटों में उससे दो महिलाओं के सुंदर स्केच बना लेते हैं। उनकी इस 2 मिनट वाली पेटिंग की फैंस खूब तारीफें कर रह हैं। सलमान ने इस पेटिंग के जरिए देश में एकता और सौहार्द का संदेश दिया है।
यूं तो सलमान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं लेकिन एक्टिंग के अलावा उन्हें पेंटिंग का भी शौक है। सलमान अपनी क्रिएटिविटी को कैनवास पर जब उतारते हैं तो सारे देखने वाले यही कहते हैं कि जरूर ये किसी एक्सपर्ट का काम है। जी हां वो अपनी ज्यादातर पेंटिंग्स इंक, चारकोल और एक्रेलिक के इस्तेमाल से बनाते हैं और यही उनकी खासियत है। आपको बता दें कि उनकी कई पेंटिंग्स को नीलाम किया जा चुका है और कुछ उनके घर की दीवारों पर भी लगी हैं।
आपको बता दें कि जल्द ही सलमान खान फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान कभी 'ईद कभी दिवाली' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में उनके साथ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज भी नजर आ सकते हैं।