अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Contact care@popxo.com for assistance

सीधे यहां जाएं

आपका प्रोफाइल

POPxo पर मेरी लिखी हुई चीज़ों को कौन देख सकता है?

सिर्फ साइंड इन यूज़र्स ही आपके पोस्ट्स देख पाएंगे

क्या मेरे अनाम पोस्ट को कोई भी यूज़र कभी देख सकता है?

अनाम पोस्ट सभी यूज़र देख सकते हैं, हालांकि, उन्हें कभी यह पता नहीं चलेगा कि उन्हें लिखा किसने है. इन पोस्ट्स पर आपका नाम कभी नज़र नहीं आएगा और उन्हें आपके पब्लिक प्रोफाइल से भी हटा दिया जाएगा.

मैं अपनी बुकमार्क या सेव की गई चीज़ों को कहां देख सकती हूं?

आप सेव किए गए कंटेंट को अपने प्रोफाइल पर ‘टैब माई बुकमार्क्स’ के नीचे देख सकते हैं.

क्या मैं अपना यूज़र नेम बदल सकती हूं?

आपने अपनी फेसबुक या जीमेल आईडी से लॉग इन किया है इसलिए सिस्टम खुद आपका यूजर नेम जनरेट करता है.

क्या मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर सकती हूं?

जी हां. अपने प्रोफाइल पेज पर जाइए, सेटिंग्स पर क्लिक करिए, प्रोफाइल पिक्चर पर बने एडिट बटन पर क्लिक करिए और वहां से उसे अपडेट कर दीजिए.

मैं अपनी जन्म तिथि कैसे बदल सकती हूं?

प्रोफाइल पेज पर बने सेटिंग्स आइकन पर जाइए, वहां जन्म तिथि पर क्लिक करके सही जन्म तिथि को सेलेक्ट कर लीजिए.

मैं किसी अन्य यूजर को कैसे फॉलो कर सकती हूं?

किसी दूसरे यूज़र को फॉलो करने के लिए उस यूज़र के प्रोफाइल पर क्लिक करिए, फिर फॉलो आइकन पर क्लिक कर उसे फॉलो करें.

मैं अन्य यूज़र से चैट कैसे कर सकती हूं?

किसी अन्य यूज़र से चैट करने के लिए उस यूज़र के प्रोफाइल पर क्लिक करके चैट आइकन पर जाइए.

मैं ऐप पर अपने सवाल और पोल्स को कैसे देख सकती हूं?

ऐप पर अपने सवाल और पोस्ट को देखने के लिए अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके ‘आपकी पोस्ट्स’ पर जाइए.

किसी यूज़र को रिपोर्ट करने के बाद क्या होता है?

POPxo अपने यूज़र्स के लिए एक प्राइवेट कम्युनिटी है। यहां वे एक- दूसरे से बात करने के साथ ही एक- दूसरे का सपोर्ट भी कर सकते हैं। हमारी कोशिश है कि हम POPxo को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित जगह बनाकर रख सकें। इसलिए हम अपने ऐप पर किसी भी तरह की साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग और स्पैमिंग को बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमारी टीम रिपोर्ट किए गए सभी प्रोफाइल्स को मॉडरेट करती है, खासकर जब किसी यूज़र को कई बार रिपोर्ट किया गया हो। उस यूज़र के खिलाफ कोई भी ऐक्शन तभी लिया जाता है, जब हमारी टीम रिपोर्ट किए गए प्रोफाइल की पूरी जांच कर चुकी हो।
हम उम्मीद करते हैं कि इससे आपको मदद मिली होगी. समझने के लिए शुक्रिया!

मेरे बैजेस और स्कोर्स को क्या हुआ?

हम कुछ नया और बेहतरीन करने वाले हैं. हमारे साथ बने रहिए!

POPxo कम्युनिटी गाइडलाइंस

POPxo में कौन साइन कर सकता है?

POPxo लड़कियों के द्वारा और लड़कियों के लिए है! POPxo को हमने भारतीय लड़कियों की एक ऐसी कम्युनिटी के तौर पर शुरू किया था, जहां वे खुलकर अपनी ज़िंदगी के बारे में बातचीत कर सकें। इसी वजह से हम गपशप सेक्शन में लड़कों की एंट्री अलाउ नहीं करते हैं। हालांकि, वे हमारी वेबसाइट देख सकते हैं, हमारे आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं, हमारे वीडियोज़ देख सकते हैं और हमारी शॉप पर नई चीज़ों की खरीदारी भी कर सकते हैं.

मैं POPxo पर क्या कर सकती हूं और क्या नहीं?

ये कर सकती हैं

  • – आप जैसी हैं, वैसी रहें. POPxo एक ऐसी कम्युनिटी है, जहां लड़कियां आराम से अपनी पसंद- नापसंद और ज़िंदगी के बारे में बात कर सकती हैं.
  • – सकारात्मक और मददगार रहें. POPxo एक ऐसी कम्युनिटी है, जहां लड़कियां एक- दूसरे का सपोर्ट करती हैं और बिना किसी ट्रोलिंग या नकारात्मकता के हर बात डिस्कस करती हैं.
  • – सबकी मदद करें. जब किसी ने कोई सवाल पूछा हो तो उसे सही सलाह ज़रूर दें.
  • – लिखते समय आसान भाषा का इस्तेमाल करें, जिसे हर कोई समझ सके ( ध्यान रखें कि स्पेलिंग सही हो और आपका वाक्य भी पूरा हो)
  • – कम्युनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में मदद करें. हमारी गाइडलाइंस को न मानने वाले यूज़र/ पोस्ट को रिपोर्ट करें.

POPxo पर क्या न करें

  • – लोगों को जज न करें, उनका मज़ाक न उड़ाएं, नफरत फैलाने वाले कमेंट न लिखें और न ही लोगों को धमकाएं.
  • – ग्राफिक सेक्सुअल कंटेंट पोस्ट न करें और न ही यूज़र्स को सेक्स के लिए कोई ऑफर करें
  • – अपने यूट्यूब चैनल/ इंस्टाग्राम अकाउंट/ बिज़नेस, कोई धर्म या राजनीति पार्टी का प्रचार न करें.
  • – किसी बिज़नेस/ सेमिनार/ व्हॉट्सऐप ग्रुप से संबंधित कोई भी बात पोस्ट न करें.
  • – बार- बार एक ही सवाल को न दोहराएं.
  • – अपनी निजी लड़ाई के कारण किसी यूज़र को रिपोर्ट न करें.
  • – गैरकानूनी ऐक्टिविटी को बढ़ावा न दें (पाइरेसी, ड्रग्स, पोर्नोग्राफी आदि)
  • – अपना फोन नं, ईमेल आई डी, सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक्स जैसी निजी जानकारियां पोस्ट न करें (और न ही दूसरे यूज़र्स से मांगें)
क्या POPxo पर पोस्ट्स को मॉडरेट किया जाता है?

कम्युनिटी गाइडलाइंस फॉलो की जा रही हैं या नहीं, यह देखने के लिए मॉडरेटर्स पोस्ट्स देखते हैं. जिन पोस्ट्स में कम्युनिटी गाइडलाइंस फॉलो न की गई हों, उन्हें छुपा दिया जाता है. जो यूज़र्स अक्सर गाइडलाइंस को नज़रअंदाज़ करने वाला कंटेंट पोस्ट करते हैं, उन्हें popxo पर बैन कर दिया जाता है.

मैं अपने इमेज पोल्स और इमेस सवाल क्यों नहीं देख पा रही हूं?

सभी इमेजेस को पहले हमारे मॉडरेटर्स देखते हैं और जब वे कम्युनिटी गाइडलाइंस के हिसाब से उन्हें पास कर देते हैं, तब वे आपकी फीड में नज़र आएंगी. इसमें 6- 8 घंटे तक का समय लग सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इमेज को अपलोड करने में कितना समय लगेगा.

मैंने सवालों के जवाब देने की कोशिश की थी पर वे ऐप पर कहीं भी नज़र नहीं आ रहे हैं, क्यों?

हमारे पास एक इन- बिल्ट मॉडरेशन सिस्टम है, जिसमें कुछ शब्दों को बैन कर दिया गया है. जब किसी पोस्ट में उन बैन किए गए शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है तो सिस्टम उस पोस्ट को मॉडरेशन के लिए हटा देता है. फिर उसके पोस्ट हो जाने के बावजूद भी आप उसे देख नहीं सकते हैं. अगर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बावजूद आपका पोस्ट दिखाई नहीं दे रहा है तो धैर्य रखिए। अगर वह पोस्ट कम्युनिटी गाइडलाइंस के मुताबिक होगी तो हमारे मॉडरेटर्स उस पोस्ट को देखने के बाद उसे अनहाइड कर देंगे।

क्या मैं पोस्ट को रिपोर्ट कर सकती हूं?

कोई भी यूज़र किसी भी पोस्ट को स्पैम/ स्कैम रिपोर्ट कर सकता है और फिर उस पोस्ट को हमारा मॉडरेटर रिव्यू करेगा.

क्या मैं दूसरे यूज़र्स को रिपोर्ट कर सकती हूं?

जब कभी आपको ऐसे यूज़र्स दिखें, जो POPxo कम्युनिटी के न लग रहे हों, आप उन्हें ‘रिपोर्ट यूज़र’ पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं। यह ऑप्शन आपको किसी भी सवाल या जवाब के बगल में बनी 3 डॉट्स पर क्लिक करके मिल जाएगा। हमारे मॉडरेटर्स उन यूज़र्स को देखकर ज़रूरी ऐक्शन लेंगे।

मैं कुछ परेशान हूं. क्या POPxo कम्युनिटी मेरी मदद कर सकती है?

जी बिलकुल.अगर आप किसी परेशानी के दौर से गुजर रही हैं तो POPxo कम्युनिटी आपकी हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है. अगर आप किसी ऐसी समस्या से गुजर रही हैं, जिससे उबरने के लिए आपको प्रोफेशनल सलाह की ज़रूरत होगी तो हम आपको सही जगह रेफर कर देंगे.

मुझे एक पोस्ट पसंद नहीं आ रही है. क्या उसे हटाया जा सकता है?

हम फीडबैक का स्वागत करते हैं, फिर वह चाहे अच्छा हो या बुरा. अगर वह कम्युनिटी के किसी सदस्य के द्वारा पोस्ट किया गया सवाल, जवाब या कमेंट है तो आप उसे अनुचित रिपोर्ट कर सकते हैं. अगर आप किसी आर्टिकल या स्टोरी को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो हमें community@popxo.com पर आर्टिकल के लिंक के साथ लिख कर भेजें. हम उसे रिव्यू कर एडिट या डिलीट कर देंगे.

POPxo से नियमित तौर पर अपडेट कैसे मिल सकते हैं?

यह निश्चित कर लीजिएगा कि आपने अपने फोन पर POPxo के नोटिफिकेशंस अलाउ कर रखे हैं. नियमित अपडेट्स के लिए आप हमारा फेसबुक पेज [ http://www.facebook.com/popxodaily ], इंस्टाग्राम फीड [ http://www.instagram.com/popxodaily ] और यूट्यूब चैनल [ http://www.youtube.com/popxotv ] भी फॉलो कर सकते हैं

मैं डायरेक्ट मैसेज वाले किसी यूज़र को कैसे रिपोर्ट कर सकती हूं?

अगर आप किसी को DM पर रिपोर्ट करना चाहती हैं तो community@popxo.com पर मेल करिए। उसके साथ ही DM का स्क्रीनशॉट अटैच करते हुए उसे रिपोर्ट करने की वजह भी बताएं।

POPxo के बारे में

क्या है POPxo?

POPxo एक ऐसी कम्युनिटी है, जहां लड़कियां अपने मन- मुताबिक बातें कर सकती हैं. यह एक ऐसी जगह है, जहां आप स्टोरीज़ पढ़ सकती हैं, वीडियोज़ देख सकती हैं, बातें डिस्कस कर सकती हैं और फैशन, ब्यूटी, ऑफिस, रिश्ते और सेक्स से जुड़े अपने अनुभव भी बांट सकती हैं.

मैं POPxo टीम कैसे जॉइन कर सकती हूं?

हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम टैलेंटेड लोगों को POPxo टीम में जोड़ सकें. POPxo के हायरिंग पोर्टल पर वैकेंसी के बारे में सूचित किया जाता है (http://popxo.breezy.hr). अगर उसमें आपको अपने मन के मुताबिक कोई पोस्ट नहीं दिख रही है तो आप हमें jobs@popxo.com पर लिख सकते हैं। साथ में अपना सीवी अटैच करते हुए कवरिंग ईमेल पर यह लिखना न भूलें कि हम इस रोल के लिए आपको क्यों चुनें.

क्या मैं POPxo के लिए स्टोरीज़ लिख सकती हूं?

जी, बिलकुल. आप अपनी स्टोरी community@popxo.com भेज सकती हैं और हम उसे अपने एडिटर्स तक पहुंचा देंगे. अगर उन्हें लगेगा कि वह स्टोरी हमारी ऑडियंस को पसंद आएगी तो हम उसे ज़रूर फीचर करेंगे. अगर वह स्टोरी आपके निजी अनुभव पर आधारित है तो उस स्टोरी के साथ #mystory लिखना न भूलें.

POPxo ब्रैंड्स के साथ कैसे काम करता है?

हम जिन ब्रैंड्स के साथ काम करते हैं, उनके साथ हमेशा कुछ नया और खास करने की कोशिश करते हैं. हम कस्टमाइज़्ड कंटेंट, फनी कॉन्टेस्ट्स, एक्सक्लूसिव इवेंट्स और सोशल मीडिया कैंपेन चलाते हैं. अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो प्लीज़ partner@popxo.com पर संजना ईप को मेल करिए. हमें बताइए कि आप क्या चाहते हैं और फिर हम आपसे बात ज़रूर करेंगे.

इंफ्लुएंसर्स POPxo के साथ कैसे जुड़ सकते हैं?

अगर आप एक इंफ्लुएंसर हैं और POPxo के साथ काम करना चाहते हैं तो हमारे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म- Plixxo पर ज़रूर साइन अप करें. आपको ढेर सारे पेड पोस्ट व अन्य गतिविधियों के अवसर और जानकारियां मिलती रहेंगी.