अक्सर हम हमने आस-पास देखते हैं कि कुछ लोगों का लव रिलेशनशिप और उनकी मैरिड लाइफ बहुत अच्छी चल रही होती है। वहीं कुछ लोगों के बीच हमेशा अनबन सी बनी रहती है। इसके पीछे कारण है दो राशियों के लोगों के बीच अनुकूलता यानि कि कंपैटिबिलिटी का न होना। हम लोग जब शादी के लिए अपने पार्टनर का चुनाव करते हैं तो रंग, रूप और उसके करियर पर ज्यादा ध्यान देते हैं लेकिन उसके साथ जीवन कैसा बीतेगा, आपकी कितनी बनेगी या नहीं ? ये बातें भविष्य या होनी पर छोड़ देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसा लाइफपार्टनर मिले जिसके साथ आपकी पूरी जिंदगी हंसती-खेलती बीते और आपके रिश्ते में हमेशा प्यार की मिठास बनी रहे तो राशि के अनुसार आप अपना परफेक्ट मैच चुन सकते हैं।
राशि के अनुसार जानिए अपना परफेक्ट मैच – Zodiac Matches That Make The Best Couples In Hindi
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर इंसान की एक राशि होती है और हर राशि का अपना एक अलग स्वभाव होता है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर दो लोगों की सोच एक जैसी हो। लेकिन कुछ राशियों के मैच ऐसे हैं जो उन्हें परफेक्ट जोड़ीदार बनाते हैं। तो आइए जानते हैं कि किन राशि के लोगों की जोड़ी होती है बेमिसाल –
मेष और धनु (Aries and Sagittarius)
इन दोनों राशियों का मेल एकदम परफेक्ट माना जाता है। क्योंकि उनकी कई बातें, सोच और स्वभाव एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं। दोनों का नजरिया सीधा, साफ, बेबाक और मुंहफट होता है और ये समाजिक कार्यों की अच्छी समझ रखते हैं। इनकी लवलाइफ में प्यार से ज्यादा दोस्ती होती है। यही कारण है कि ये एक-दूसरे से कभी बोर नहीं होते हैं। अपनी हरकतों से लाइफ में फन और लव ऐड करते रहते हैं।
कुंभ और मिथुन (Aquarius and Gemini)
कुंभ और मिथुन राशि के लोग दोनों ही रोमांच प्रेमी होते हैं। इन्हें जिंदगी को खुलकर जीना आता है। इन्हें अपना प्यार जताने के लिए किसी भी तरह के शब्दों, विचारों और चीजों का सहारा नहीं लेना पड़ता है, क्योंकि ये अपने जोड़ीदार की जज्बातों को सही तरीके से समझते हैं। ये एक-दूसरे से हमेशा प्रभावित रहते हैं और अपने को खुशनसीब समझते हैं कि ये साथ में हैं।
वृषभ और वृश्चिक (Taurus and Scorpio)
वृषभ और वृश्चिक राशियों के लोगों का रिश्ता काफी मजबूत और काबिलेतारीफ माना जाता है। ये दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर बहुत वफादार और स्मार्ट होते हैं। दोनों ही राशियों में कुछ न कुछ बड़ी कमियां हैं लेकिन इन दोनों का मेल उन कमियों को पूरा कर देता है। दोनों अलग-अलग स्वभाव होने के कारण भी एक-दूसरे के साथ सुखी जीवन व्यतीत करते हैं। क्योंकि एक आग की तरह काम करता है और एक पानी की तरह। पूरक होने के बाद भी ये बेस्ट कपल माने जाते हैं।
तुला और सिंह (Libra and Leo)
इस जोड़ी का मैच वाकई दुलर्भ माना जाता है। इसे स्वर्ग में बनी जोड़ी कह सकते हैं। दोनों ही बेझिझक अपने अंदर की भावनाओं को व्यक्त करने में माहिर होते हैं। इसीलिए इन्हें सामने वाले को समझने में ज्यादा समय नहीं लगता। इन्हें ये अच्छी तरह पता है कि एक-दूसरे को कैसे खुश रखना है। प्यार के मामलें में ये मिसाल भी कायम करते हैं। क्योंकि दोनों के बीच रोमांस बेइंतहा होता है। इनकी लवलाइफ देखकर दूसरों को हमेशा इनसे जलन होती है।
कर्क और मीन (Cancer and Pisces)
दोनों ही इमोशनल राशियां हैं, जो कि एक-दूसरे के दर्द को महसूस कर सकती हैं। एक कपल के तौर पर ये मेल सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ये दार्शनिक होते हैं और रोमांटिक जीवन जीते हैं। एक-दूसरे के लिए इन्हें इससे बढ़िया पार्टनर मिलना थोड़ा मुश्किल है।
कन्या और मकर (Virgo and Capricorn)
ये दोनों ही पृथ्वी तत्व की राशियां हैं। इसलिए इन दोनों में बहुत सी समानताएं होती हैं। इन दोनों ही राशियों के लोग बहुत ही जिम्मेदार होते हैं और आपसी उलझनों को तुरंत बातचीत कर हल करने में विश्वास रखते हैं। इनका मेल इमोशनल, रोमांटिक और प्रैक्टिकल इन तीनों क्वालिटियों में खरा उतरता है। अपनी चंचल हरकतों के चलते ये एक-दूसरे को कभी मायूस नहीं होने देते।