जब से यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक की प्रेगनेंसी की खबर आई है, तभी से ये तीनों अकसर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं। हाल ही में अरमान ने अपनी दोनों बीवियों के लिए ग्रैंड गोद भराई की सेलिब्रेशन की थी, जिसमें तीन दिन तक ये तीनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय करते दिखे।
इस सेलिब्रेशन में यूट्यूबर की दोनों पत्नियों का एथनिक लुक खासतौर से आकर्षित करने वाला था क्योंकि दोनों ने एक जैसे लहंगे और गहने पहने थे और दोनों के चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी दिख रहा था। इस फंक्शन के लिए पायल और कृतिका ने ऐक जैसे तीन आउटफिट्स पहने थे और तीनों में उनका लुक कॉपी करने वाला था।
गुलाबी लहंगे में ट्विनिंग करते दिखी पायल और कृतिका
फंक्शन के आखिरी दिन पायल और कृतिका दोनों ने ही गुलाबी रंग का खूबसूरत मिरर वर्क लहंगा पहना था। इस आउटफिट के साथ दोनों ने एक जैसा ब्लैक बीड्स वाला नेकलेस भी स्टाइल किया था।
कियारा का लुक किया रिक्रिएट
इसके पहले दिन में हुए फंक्शन के लिए पायल और कृतिका ने कियारा आडवाणी के ब्राइडल लुक से इंस्पिरेशन लेते हुए लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें हेवी सिल्वर वर्क था। दोनों ने कियारा की ही तरह अपने गले में हेवी चोकर स्टाइल किया था।
ग्रीन डुअल टोन्ड लंहगे में ट्विनिंग
पायल और कृतिका ने गोद भराई के लिए ग्रीन डुअल टोन में लहंगा भी पहना था जिसके साथ दोनों ने ही कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट करते हुए पर्पल फ्लोरल जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया था।