ADVERTISEMENT
home / Make Up Trends and Ideas
मेकअप पसंद नहीं? तो ये 17 बातें हैं आपके लिए!

मेकअप पसंद नहीं? तो ये 17 बातें हैं आपके लिए!

रोज़ घंटों आइने के सामने खड़ी रहना आपकी आदत नहीं पर ऐसी सिर्फ़ आप ही हैं.. आपके दोस्त नहीं। आपको सजना-संवरना और मेकअप करना तभी अच्छा लगता है जब खास तौर से कहीं जाना हो नहीं तो पूरे टाइम आप अपने लुक में ही रहना पसंद करती हैं। ख़ैर, हम आपकी इस चॉइस की कद्र करते हैं मैम क्योंकि आप ही तो हैं – नैचुरल दिवा। पर आए दिन आपको लोगों से कई बातें सुनने को मिलती होंगी। क्या हैं वो बातें, बताते हैं हम।

1. तुम Tomboy टाइप हो

women-who-do-not-like-makeup-1

नहीं.. आप ऐसी है नहीं। पर लोग आपको ऐसा ही समझते हैं। सिर्फ़ इसलिए क्योंकि आपको मेकअप नहीं पसंद.. हद है यार!

2. आपको बिना-मेकअप सेल्फी का मतलब नहीं समझ आता

women-who-dont-like-makeup-2

ADVERTISEMENT

लड़कियां परेशान रहती हैं न.. मेरी सेल्फी वो भी बिना मेकअप!!! पर आपकी हर सेल्फी ही ऐसी होती है इसलिए बिना मेकअप फेस आपको डराता नहीं है।

3. लेडीज़ तैयार होने में इतना टाइम क्यों लगाती हैं?

women-who-dont-like-makeup-3

ये बात भी आपकी समझ से बाहर है क्योंकि आप ने तो ड्रेस चेंज किया और हो गई तैयार!

4. आप अपने फ्रेंड्स के साथ क्लब जाती हैं और वो बार-बार वॉशरूम के चक्कर लगाते हैं

women_who_dont_like_makeup_4

ADVERTISEMENT

टच-अप देने के लिए.. पर ये आप नहीं समझेंगी क्योंकि आपको इसकी ज़रूरत ही नहीं। अगर उस दिन आप ने मेकअप किया भी है तो भी आप टच-अप के लिए शायद ही जाएं क्योंकि आपको इसकी आदत नहीं।

5. Winged-eyeliner के लिए आपके पास फुर्सत नहीं

women-who-dont-like-makeup-5

इतना टाइम कौन वेस्ट करे? और अगर दोनों आंखें एक जैसी नहीं हुईं तो!

6. किसी की शादी में जाना है और मम्मी ने कहा है – तैयार हो जाओ!

6

ADVERTISEMENT

और आपको लगता है – मुझे क्यों तैयार होना है? मेरी शादी थोड़ी है आज!

7. आपको अजीब लगता है जब लोग नैचुरल लुक के नाम पर भी मेकअप थोप लेते हैं

7

किसी और को इस बात पर हंसी नहीं आती! 😀 नैचुरल लुक को तो नैचुरल रहने दो!

8. आप अगर मेकअप लगाती हैं तो आपको अपना चेहरा हैवी लगता है

8

ADVERTISEMENT

लगता है पता नहीं क्या कर लिया है। इसे कैरी करना थोड़ा मुश्किल है।

9. आपको बहुत गुस्सा आता है जब लोग कहते हैं – तुम लकी हो, तुम्हें मेकअप की ज़रूरत नहीं

9

Stupid! ज़रूरत किसे है?

10. आप अपनी लिपस्टिक खा जाती हैं

resized-10

ADVERTISEMENT

अगर लगाया हो तो.. टेस्टी था? NO!

11. अगर आप थोड़ा-सा भी मेकअप लगा लें तो लोग आप पर कमेंट्स करते हैं

women-who-do-not-like-makeup-11

ज़ाहिर है लोग तारीफ़ ही करते हैं पर वो लोगों की नोटिस में आ जाता है क्योंकि उन्हें आपको ऐसे देखने की आदत नहीं।

12. आप काफ़ी पैसे बचा लेती हैं

women-who-do-not-like-makeup-12

ADVERTISEMENT

क्योंकि मेकअप के नाम पर आपको 3-4 प्रोडक्ट्स से ज्यादा नहीं खरीदना होता।

13. अगर आप अपनी डेट पर मेकअप लगाएं तो

women-who-do-not-like-makeup-13

आपके Guy को ये फील होता है कि वो कितना स्पेशल है।

14.ये HD makeup और प्राइमर क्या होता है?

women-who-do-not-like-makeup-14

ADVERTISEMENT

आपको ये सब नहीं पता

15. आप बाहर जाती हैं तो छोटे-से क्लच में आपका काम हो जाता है

women-who-do-not-like-makeup-15

चाबी और पैसे.. यही तो ले जाती हैं आप

16. आपको मेकअप के लिए पार्लर जाना या ऐसी चीज़ों पर ज्यादा पैसे खर्च करना बेकार लगता है जो थोड़ी देर बाद आपके चेहरे से उतर जाएगा

women-who-do-not-like-makeup-16

ADVERTISEMENT

Thanks! पर मुझे इंट्रेस्ट नहीं है।

17. आपको लगता कि आपकी शादी वाले दिन क्या होगा?

women-who-do-not-like-makeup-17

उस दिन तो सब लगाना ही पड़ेगा। बस आप रिक्वेस्ट करती रहेंगी – प्लीज़ थोड़ा लगाना.. ज्यादा नहीं।

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text