वैसे तो Stress काफी natural चीज है। हर किसी को कभी न कभी किसी न किसी बात से Stress होता ही है। लेकिन हर एक zodiac sign के लिए एक न एक ऐसी बात भी है, जिसे लेकर वह हमेशा ही Stress में रहता है। जानना नहीं चाहेंगी आप कि आपके zodiac को कौन सी बात सबसे ज्यादा Stress देती हैं, जिनके बारे में सोचना आपको छोड़ देना चाहिए-
Aries![1-one-thing-to-stop-stressing-about-aries]()
एक बात जिसे लेकर आपको बिलकुल भी Stress नहीं लेना चाहिए, वो है किसी के लिए बहुत अच्छे न बन पाना। आप अपने आप perfect और beautiful हैं। कोशिश करें कि आपको किसी दूसरे की वजह से खुद को कम न समझना पड़े। एक न एक दिन सही इंसान आपकी life में आ ही जाएगा।
Taurus![2-one-thing-to-stop-stressing-about-tauras]()
आपको उस इंसान या उस मौके या उस चीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, जो अब आपकी life से जा चुकी है। कुछ चीजों का चले जाना ही अच्छा होता है। अपने present पर ध्यान दें और future के लिए targets सेट करें। इससे आपको एक खुश और शांत इंसान बनने में मदद मिलेगी।
Gemini![3-one-thing-to-stop-stressing-about-gemini]()
आपको हर किसी को खुश रखने का Stress लेने की जरूरत नहीं है। आप हमेशा ही दूसरों को हंसाने और खुश रखने के लिए परेशान रहती हैं- इससे आप अपनी खुशी ही भूल जाती हैं। कभी-कभी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि दूसरा खुश है या नहीं।
Cancer![4-one-thing-to-stop-stressing-about-cancer]()
आप जरूरत के वक्त किसी के साथ नहीं थी, तो नहीं थीं। इसमें आपकी मजबूरी रही होगी। इस बात को लेकर खुद को परेशान करने और Stress देना आपको छोड़ देना चाहिए। आपको शायद अंदाजा न हो, लेकिन कई ऐसे लोग हैं आपकी life में जो आपको हर हाल में प्यार करते हैं, चाहे आप उनके साथ हों या न हों।
Leo![5-one-thing-to-stop-stressing-about-leo]()
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, आप ये सोचना छोड़ दें। सच मानें, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई आपके बारे में क्या कहता है, क्या सोचता है, क्या जानता है। आप अपने आप में कितने सही है, यही काफी है। अपनी life अपने तरीके से जिएं।
Virgo![6-one-thing-to-stop-stressing-about-virgo]()
आप किसी plan में शामिल नहीं हो पाईं, तो चिंता। कोई plan आपके सामने नहीं बन पाया, तो चिंता। इस तरह की चिंता करना आपको छोड़ देना चाहिए Virgo। आपको हमेशा डर रहता है कि खुशियां आपकी life से miss न हो जाएं। याद रखें खुशियां इंतजार करने या सोचने से नहीं आतीं, चुपके से जिंदगी में आती हैं।
Libra![6-one-thing-to-stop-stressing-about-libra]()
सब कुछ आपके ही plan के according हो, ऐसा जरूरी नहीं होता। मगर जब भी ऐसा नहीं होता, तो आप परेशान हो जाती हैं। हम जानते हैं कि दिल से आप perfectionist हैं और चाहती हैं कि हर चीज आपके ही मुताबिक हो। मगर life में ऐसा मुश्किल से ही होता है। क्योंकि शायद इस universe को आपसे ज्यादा अच्छी तरह पता है कि आपके लिए क्या बेहतर है।
Scorpio![8-one-thing-to-stop-stressing-about-scorpio]()
life में relationships को लेकर balance कैसे बनाया जाए, हर वक्त आप इसी चिंता में लगी रहती हैं। आपको ये चिंता करना छोड़ देना चाहिए scorpio. कभी हम अपने काम से घिरे होते हैं, कभी दोस्तों और परिवार से। ये सब चलता है कि आप हमेशा balance बनाकर नहीं चल सकते। इसलिए life को situation के according चलने दें।
Sagittarius![9-one-thing-to-stop-stressing-about-sagi]()
किस पर trust करें और किस पर नहीं। इस सोच में आप अपना कितना वक्त बर्बाद करेंगी!! आप हमेशा डरती हैं कि कहीं कोई आपको hurt न कर दे। ऐसा सोचना ठीक तो है, मगर इसी बारे में सोचकर हमेशा लोगों को परखते रहना बिलकुल गलत है। इससे आपका stress बढ़ता ही जाएगा क्योंकि कोई भी perfect नहीं होता।
Capricorn![10-one-thing-to-stop-stressing-about-capro]()
failure से डरना और इसे लेकर परेशान होना आपको छोड़ देना चाहिए। आप एक achiever हैं और हमेशा बड़ा सोचती हैं। बस life में कभी-कभी ऐसा वक्त आता है, जब हार जाना या हारना ही सही होता है। इसे भी positively लें और इससे सीखने की कोशिश करें, न कि इससे खुद को stress देने की।
Aquarius![11-one-thing-to-stop-stressing-about-aquarius]()
मैं ऐसा ही करुंगी…ऐसा कभी नहीं करुंगी…जैसे किसी भी particular तरीके से जीने के बारे में हमेशा सोचते रहना। life को math के formula की तरह जीने की कोशिश करना आपको हमेशा stress देता रहता है। अपने comfort zone से बाहन आने की कोशिश करें। life एक ही बार मिलती है, उसे पूरी तरह जीना जरूरी है।
Pisces![12-one-thing-to-stop-stressing-about-pisces]()
हमेशा सही होना जरूरी नहीं होता है। मगर आप हमेशा सही और गलत में ही उलझी रहती हैं। आप कैसे फैसला कर सकती हैं कि क्या सही है और क्या गलत? जबकि हर एक के लिए सही और गलत अलग-अलग होते हैं। इसलिए इस सबकी ज्यादा tension लेना छोड़ दें।
gifs : tumblr
यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Ipsa Sharma ने लिखी है।
ये भी पढ़ें : किस चीज़ से Obsessed हैं आप? बताता है आपका Zodiac
ये भी पढ़ें : कैसी Girlfriend हैं आप – आपका Zodiac साइन सब बताता है