ADVERTISEMENT
home / फैशन
सेलेब स्टाइल- आप भी आजमाएं बॉलीवुड स्टार्स का ये अंदाज

सेलेब स्टाइल- आप भी आजमाएं बॉलीवुड स्टार्स का ये अंदाज

बॉलीवुड अदाकाराओं का फैशन सोशल मीडिया पर भी सर चढ़ कर बोलता है। सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और करीना कपूर जैसी कई एक्ट्रेस हैं, जो आये दिन इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटो अपलोड करती रहती हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फैशन से नहीं बल्कि फैशन इनसे बनता है। इनके स्टाइल पर तो दुनिया फिदा है। ये जो भी पहन लेती हैं, वही फैशन बन जाता है। इनके खूबसूरत आउटफिट्स और स्टाइल से किसी की नजर नहीं हटती है। शायद इसीलिए ये सबके लिए फैशन आइकाॅन की तरह हैं। आज हम लाए हैं इन्हीं बॉलीवुड स्टार्स से प्रेरित कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स, जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं और दिख सकती है इनकी तरह स्टाइलिश।

टीशर्ट टकिंग

यहां अनुष्का शर्मा ने ब्लू कलर की जीन्स के ऊपर कार्टून करैक्टर सुपान्डी के प्रिंट की टीशर्ट को टक करके पहना है। अनुष्का का ये आउटफिट सिंपल लेकिन स्टाइलिश है। आप भी अपने टॉप को जीन्स में टक करके पहन सकती हैं। ध्यान रहे कि टीशर्ट को पूरी तरह से जीन्स के अंदर टक ना करें बल्कि थोड़ा- थोड़ा बाहर निकालकर लूज कर के पहनें।

Anushka

लूज शर्ट के साथ बेल्ट

अगर आपके पास कोई बड़े साइज की शर्ट है और आप उसे सिर्फ इसलिए नहीं पहनती हैं क्योंकि वो आपकी फिटिंग की नहीं है, तो अब उस शर्ट को वॉर्डरोब से बाहर निकालने का समय आ गया है। वॉर्डरोब में बेकार पड़ी उस बड़े साइज की शर्ट को भी आप स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। दीपिका पादुकोण ने लूज शर्ट के साथ बेल्ट का इस्तेमाल बड़ी ही खूबसूरती से किया है। आप भी दीपिका की तरह कमर पर टाइट बेल्ट बांधकर अपनी शर्ट को नया लुक दे सकती हैं। तो फिर देर किस बात की, आज ही अपनी उस शर्ट को वॉर्डरोब से बाहर निकालिये।   

ADVERTISEMENT

Deepika

डेनिम के साथ डेनिम

डेनिम की मिडी, जैकेट, स्कर्ट या साड़ी तो आपने देख ली लेकिन अब देखिये डेनिम के साथ डेनिम पहनने का फैशन। जी हां, करीना के इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन के दौरान करीना ने डेनिम की पेंसिल स्कर्ट के साथ डेनिम की ही शॉर्ट जैकेट पहन रखी है। डेनिम का ये सेट किसी भी लड़की पर सूट कर सकता है।

Kareena

ब्लैक मिडी

ये एक ऐसी ड्रेस है जो हर ओकेजन पर अच्छी लगती है। भूमि पेडनेकर ने भी इस ड्रेस को कैरी किया है। आपके ऑफिस की पार्टी हो या फिर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी, कलर्ड फूलों से डिजाइन की हुई ये ब्लैक मिडी बेस्ट है। आप भी अपनी वॉर्डरोब में एक ब्लैक मिडी जरूर शामिल करें।

ADVERTISEMENT

PS Bhumi

प्लाजो सूट

घर का कोई ट्रेडिशनल फंक्शन हो या फिर बॉयफ्रेंड की मम्मी से मिलने जा रही हों…आलिया भट्ट का ये सिंपल लुक आपके बहुत काम आएगा। आप भी आलिया की तरह अपने पास एक प्लाजो सूट जरूर रखें। इस सूट के साथ आप कानों में डैंगलर ईयररिंग्स पहन सकती हैं, साथ ही गले में एक पतली सी चेन भी काफी अच्छी लगेगी।

Alia

लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्नीकर्स

सबसे आखिरी लेकिन सबसे अलग…लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्नीकर्स। हो सकता है इस कॉम्बिनेशन के बारे में आपने कभी न सोचा हो लेकिन सोनम कपूर ने इसे कैरी करके इसे भी फैशन में शामिल कर दिया है। आप भी चाहें तो अपनी लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्नीकर्स को मैच कर सकती हैं और सोनम कपूर की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं।

ADVERTISEMENT

Sonam

इमेज सोर्सः Instagram

इन्हें भी देखें

सेलिब्रिटी सिस्टर्स, जो बॉलीवुड में बनी फैशन आइकॉन   

ADVERTISEMENT

सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय, कांस में क्या था इन हसीनाओं के बीच कॉमन ?

पोल्का डाॅट के साथ लौट आया रेट्रो लुक का फैशन, बना नए जमाने की पहली पसंद 

फैशन में छाई इन स्लीव्स के साथ खुद को दें सेलिब्रिटी लुक

25 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT