कुछ लोग अपनी शादी के लिए डिजाइनर लहंगे पर लाखों रुपये तक खर्च करने में कोताही नहीं बरतते तो कुछ अपनी पॉकेट में छेद न करके बजट ऑप्शन ढूंढते हैं। इससे बेहतर आैर क्या होगा कि आप असली कीमत की जगह पर एक चौथाई खर्च करके हाई एंड फैशन स्टफ पहन सकें! आप किसी शादी में मेहमान हैं या खुद ही दुल्हन हैं, ये कुछ कमाल की वेबसाइट्स आपको सुपर इकोनॉमिकल प्राइस में डिजाइनर ब्राइडल आउटफिट्स किराये पर देने को तैयार हैं। इनमें से कुछ ट्रस्टेड वेबसाइट्स ये हैं, जो आपको डिजाइनर के नाम पर ठगेंगी नहीं-
1. फ्लाईरोब (Flyrobe)
यदि आपकी नजर एक सब्यसाची लहंगे पर है आैर आप उसके लिए कम रुपये खर्च करना चाहती हैं तो फ्लाईरोब आपकी मदद करेगा। यह वेबसाइट दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी आपके ड्रीमी आउटफिट की डिलीवरी करती है। इसके कलेक्शन में शेहला खान, रितु कुमार, सामंत चौहान आैर सुरीली गोयल जैसे डिजाइनर्स के ब्रााइडल वेयर भी शामिल हैं। आप चाहें तो दो से चार महीने के एडवांस में 4, 6 आैर 8 दिनों के लिए आउटफिट किराये पर ले सकती हैं।
POPxo की सलाह – रेड कलर में आरी आैर जरदोजी वर्क के साथ स्कैटर्ड मोगरा डिजाइन वाला यह खूबसूरत लहंगा फ्लाइरोब पर केवल 34,999 रुपये के किराये पर उपलब्ध है।
2. रैप्ड (Wrapd)
दिल्ली के इस ऑनलाइन पोर्टल के पास कुछ बेहद कूल आैर कंटेम्पररी डिजाइंस उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत बस 2500 रुपये से 6000 रुपये के बीच है। आपको यह सुनकर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह है बिल्कुल सच! इसके बाद कस्टम फिटिंग ऑप्शन भी है, जो अपने आपमें कमाल है। चूंकि अधिकतर बहुत जल्दी बुक हो जाते हैं तो आपको एडवांस में ही अपनी फेवरिट ड्रेस की बुकिंग करनी होगी ताकि अंतिम समय में आप निराश न हो जाएं।
POPxo की सलाह – यह आकर्षक ब्लू वेलवेट लहंगा रैप्ड पर केवल 5500 रुपये के किराये पर उपलब्ध है।
3. स्टेज 3 सोशल (Stage 3 social)
यदि आप एक साथ मेहंदी, हल्दी आैर वेडिंग आउटफिट्स ढूंढ रही हैं तो आपकी यह खोज स्टेज 3 सोशल पर जाकर खत्म हो सकती है। इनके पास इन-हाउस स्टाइलिस्ट भी हैं, जो हर कदम पर आपकी मदद करने को तैयार बैठे हैं। सब्यसाची के अलावा अनामिका खन्ना, मनीष मल्होत्रा, अनुश्री रेड्डी जैसे डिजाइनर्स के मास्टरपीस भी इनके पास उपलब्ध हैं।
POPxo की सलाह – अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया यह शानदार लहंगा स्टेज 3 सोशल से आप केवल 17,999 रुपये के किराये पर ले सकती हैं।
4. स्विशलिस्ट (Swishlist)
अगर आपको मेहंदी के साथ रिसेप्शन के लिए भी पेस्टल शेड्स का लहंगा चाहिए तो स्विशलिस्ट जरूर जाएं। इनके पास फ्लोरल, नेट, चंदेरी आैर गोटा पट्टी में अनीता डोंगरे, अभिनव मिश्रा, तरुण तहिलयानी जैसे डिजाइनर्स के लहंगे किराये पर उपलब्ध हैं। किसी भी लहंगे की बुकिंग के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की पचास फीसदी कीमत देनी होगी और बाकी 50 फीसदी लहंगा वापिस करने के दौरान।
POPxo की सलाह – संगीत के लिए डिजाइनर नताशा दलाल का यह फ्लोरल लहंगा सेट आप स्विशलिस्ट से मात्र 3,300 रुपये के किराये पर ले सकती हैं।
5. लिबरेंट (Liberent)
फ्यूजन वेयर के प्रेमियों की ख्वाहिश को पूरा करता है लिबरेंट। यहां काफी कम किराये पर लहंगे उपलब्ध हैं। किराये पर मिलने वाले लहंगों की कीमत 1500 रुपये से शुरू होती है। बढ़िया तो यह है कि लहंगा किराये पर लेने के लिए आपको किसी भी तरह का डिपॉजिट भी नहीं जमा करना है।
POPxo की सलाह – मालविका का यह लहंगा लिबरेंट पर सिर्फ 1,699 रुपये के किराये पर उपलब्ध है।
6. रेंट अ क्लोजेट (Rent a closet)
अगर आप सागरिका घाटगे के जैसा लहंगा पहनना चाहती हैं तो रेंट अ क्लोजेट आपकी मदद करेगा। सागरिका के वेडिंग लहंगे का डुप्लीकेट व्हाइट-गोल्डन लहंगा आप सिर्फ 4,500 रुपये के किराये पर ले सकती हैं।
POPxo की सलाह – व्हाइट आैर गोल्डन शाइन वाला लहंगा केवल 4,500 रुपये के किराये पर रेंट अ क्लोजेट पर उपलब्ध है।
7. रेंट इट बे (Rent it Bae)
अगर आपको अचानक किसी शादी में जाना पड़ रहा है या आपने शादी में पहनने वाले आउटफिट की प्लैनिंग नहीं की है तो रेंट इट बे आपकी मदद करने के लिए तैयार है। गॉर्जियस आउटफिट ऑप्शंस के अलावा इनके पास मंथली रेंट सब्सक्रिप्शन भी है, जिसके जरिए आप कभी भी लहंगा किराये पर ले सकती हैं। अगर आप बार-बार अपना मन बदलने वालों में से हैं तो भी यह मदद करेगा।
POPxo की सलाह – रेंट इट बे पर यह खेरवा पेस्टल लहंगा सेट सिर्फ 3,400 रुपये के किराये पर उपलब्ध है।