ADVERTISEMENT
home / DIY लाइफ हैक्स
Hourglass फिगर चाहिए तो अपनाएं ये 9 स्टाइलिंग टिप्स

Hourglass फिगर चाहिए तो अपनाएं ये 9 स्टाइलिंग टिप्स

हम सब अपनी बॉडी को लेकर कभी पूरी तरह से खुश नहीं रहते हैं, कोई न कोई कमी हमेशा लगी रहती है और इस पर जब शिल्पा शेट्टी या प्रियंका चौपड़ा को देख लें तो मन मसोस कर रह जाते हैं – काश! ऐसा परफेक्ट hourglass फ़िगर हमारा भी होता! आखिर किसे पसंद नहीं होगी सुंदर curvy body ;)। वैसे तो बॉडी शेप genetic होता है लेकिन सही डाइट, एक्सरसाइज़ और सबसे ज़रूरी – सही ड्रेसिंग से आप भी पा सकती हैं ये लाजवाब फ़िगर!! तो हम बता रहे हैं hourglass figure पाने के वो टिप्स जो कोई भी अप्लाई कर सकता है – चाहें आपका बॉडी-शेप और weight कुछ भी हो! है न कमाल? ☺

1. पतली कमर का भ्रम पैदा करें

hourglass-1

Image Source: sonamkapoor on Instagram

Hourglass फ़िगर यानि वो फ़िगर जिसमें bust और hips  दोनों लगभग समान measurement के होते हैं और waist से  इनका measurement कम से कम 9 इंच अधिक होता है,  इसलिए अगर कमर को पतला दिखाया जाए तो अपने आप सेक्सी hourglass look आ जाता  है ☺ इसके लिए ये ट्रिक्स आज़मा सकती हैं-

ADVERTISEMENT
  • ऐसे आउटफिट पहनें जो कमर पर fitted हों और hips से flare out करें।
  • कमर पर फोकस करने के लिए अलग-अलग शेप और साइज़ की बेल्ट्स का इस्तेमाल करें।
  • ऐसी ड्रेसेज़, कोट और जैकेट पहनें जिनमें कमर पर adjustable बेल्ट हो  ताकि उसे टाइट बांधने पर hourglass फ़िगर का भ्रम हो।
  • ऐसे लाइट कलर के आउटफिट का चयन करें जिसमें कमर वाला हिस्सा डार्क कलर का हो और फिटेड भी हो। वो कहते हैं न कि डार्क कलर आपका वज़न छिपाता है।

2. हाइ-वेस्ट जीन्स या पैंट्स है आपकी बेस्ट फ्रेंड!

hourglass-2

Image Source: rheakapoor on Instagram

हाइ-वेस्ट पैंट्स पेट के fat को  tuck कर के कमर को slimmer लुक देने के साथ ही hips को भी बढ़िया curvy लुक देती हैं। इसे आप क्रॉप टॉप या टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं।

अगर आपका body-frame स्लिम नहीं हैं तो डार्क वॉश जीन्स आप पर फबेगी  क्योंकि ये आपके पैरों को स्लिम लुक देंगी। इसके साथ ही बूट कट या flared जीन्स भी आपके लिए अच्छे options हैं।

ADVERTISEMENT

3. कलर ब्लॉकिंग का कमाल

hourglass-3

Hourglass फ़िगर पाने का सबसे आसान तरीका है-

  • ऐसे आउटफिट्स पहनें जिसमें साइड पैनल डार्क कलर (जैसे ब्लैक, डार्क ब्राउन) का हो – ये toned और स्लिम कमर का भ्रम देते हैं।
  • ऐसे आउटफिट्स चुनें जिसमें कमर पर डार्क कलर पैनल converge होता हुआ हो – ये भी hourglass look का भ्रम देते हैं। एंपायर लाइन पर कलर separation – यानि बस्ट के ऊपर का एरिया लाइट और उसके नीचे का एरिया डार्क कलर का हो – फुलर बस्ट का भ्रम देता है जिससे आप आसानी से hourglass फ़िगर पा सकती हैं।

4. Stripes का सही इस्तेमाल

hourglass-4

अगर आप stripes वाला टॉप पहन रही हैं तो ऐसा टॉप चुनें जिसमें stripes कमर पर converge हो रही हो और अगर आप stripes वाला lower (जैसे स्कर्ट etc) चुन रही हैं तो उसमें stripes diverge होनी चाहिए। और अगर आप ड्रेस पहन रही हैं तो ऐसी ड्रेस चुनें जिसमें बताये गए दोनों पैटर्न मौजूद हों – बस फिर देखिये क्या कमाल लगती हैं आप!

ADVERTISEMENT

5. सही प्रिंट्स का जादू

hourglass-5

सिम्पल-सा फंडा है – ऐसे प्रिंट्स चुनें जो बस्ट और हिप्स को फुलर दिखाये और साथ ही कमर को पतला भी, बस काम हो गया। 🙂

6. सेक्सी कट-आउट है लाजवाब

hourglass-6

अगर आप बोल्ड लुक carry करने की शौकीन हैं तो ऐसी ड्रेस, गाउन या आउटफिट का चयन करें जिसमें कमर पर कट-आउट डिज़ाइन हो; इससे naturally hourglass लुक मिलेगा।

ADVERTISEMENT

7. समझदारी से silhouette चुनें

hourglass-7

  • A-लाइन स्कर्ट (या A-लाइन silhouette) और पेंसिल स्कर्ट toned लुक देती हैं जो सेक्सी curvy फ़िगर पाने का बढ़िया तरीका है।
  • Padded शोल्डर वाले टॉप और जैकेट ऊपर के एरिया को ब्रॉड दिखाते हैं जिससे कमर अपने आप पतली लगने लगती है।
  • इसी तरह peplum टॉप और ड्रेस भी अच्छे options हैं।

Image Source- https://www.instagram.com/p/2TTBP9QtoA/

8. सही ब्रा चुनें

Hourglass फ़िगर अपने curves के लिए ही जाना जाता है – तो बस्ट को फुलर लुक देने के लिए आपको पुश-अप या padded ब्रा try करना चाहिए। बढ़िया सपोर्ट के लिए आप अंडर-wire ब्रा भी try कर सकती हैं  इसलिए बढ़िया क्वालिटी की ब्रा में  इन्वेस्ट करने से न कतराएं।

9. सेक्सी हाइ-हील्स

hourglass-9

ADVERTISEMENT

हाइ हील्स toned और long legs का भ्रम देती हैं और साथ ही हिप्स को भी लिफ्ट करती हैं। ये बॉडी का posture सही करती हैं जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं। Hourglass फ़िगर पाने में इनका बढ़ा योगदान होता है इसलिए कम से कम 3 इंच की हील्स ज़रूर पहनें।

अपने बॉडी शेप को समझें और उसके मुताबिक  इन tips को apply करें । आप पाएंगी सेक्सी hourglass फ़िगर चुटकियों में 😉

Images: shutterstock.com , Viral bhayani

यह भी पढ़ें: #DIY: ऐसे पाएं दीपिका की तरह Pouf With Ponytail!

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: ये हैं 5 बॉलीवुड Divas के मेकअप Secrets!

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT