पॉपुलर टीवी सीरियल “यह रिश्ता क्या कहलाता है”, जिसमें हर्षद चोपड़ा और प्राणाली राठोड़ ने अभिमन्यु और अक्षरा के प्रमुख रोल निभाए हैं, कई सालों से फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं राजन शाही का डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का तीसरा सीजन आप देख रहे हैं। इसमें तीन पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई है। हर सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और यही वजह है कि ये धारावाहिक टीआरपी चार्ट पर काफी अच्छा पफॉर्मेंस है। लेकिन अब शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अब जय सोनी का पत्ता कटने जा रहा है। इसका खुलासा खुद प्रोड्यूसर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया है। बताया है कि ये खबर पक्की है कि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।

शो के प्रोड्यूसर ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए खुद राजन शाही ने कहा, “हर किरदार का अपना सफर होता है। यहां तक कि इसे डिजाइन करने से पहले हमारी लेखक जमा हबीब ने कहा था कि इस किरदार को मरना पड़ेगा और मुझे भरोसा है कि यह कहानी गढ़ने का अच्छा तरीका है। हमें मालूम था कि इसकी शुरुआत होगी, व्यक्तित्व होगा और यह खत्म भी होगा। जो भी कैमियो हमारा प्रोडक्शन हाउस लेकर आता है, वो किसी मकसद के लिए होता है। जय की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को हैरान कर दिया था और वह अपने मकसद में कामयाब भी हुए।”
वो आगे कहते हैं, ”ये शो अक्षरा और अभिमन्यु की प्रेम कहानी है। मैं दर्शकों को समझता हूं, लेकिन स्टोरी का आगे बढ़ना लाजमी है। ढेर सारा रोमांस और किरदारों में गहराई की उम्मीद लगाई जा सकती है। समय के साथ-साथ यह और भी बेहतर होता जाएगा।”

आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट
कुछ समय से, हमने जय सोनी को अभिनव की भूमिका शानदार ढंग से निभाते हुए देखा है, और अक्षरा के लिए उनका समर्थन अविश्वसनीय रहा है। लेकिन, सबसे बड़े ट्विट्स में से एक में, हम उनके किरदार को शो से विदा होते देखेंगे, और इस तरह अंततः स्टार-प्रेमी अक्षरा और अभिमन्यु फिर से मिलेंगे। अपकमिंग ट्रैक पावर-पैक, आश्चर्य और भावनाओं के स्तर से भरा होने वाला है जिसे दर्शकों ने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा।
बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे लोकप्रिय शो में से एक रहा है। अभिमन्यु और अक्षरा की कहानी ने विरासत में चमक ला दी है और यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि इस बड़े मोड़ के बाद शो में आगे क्या होता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स