टीवी सीरियल में आदर्श बेटी, पत्नी, बहू, मां और सास के किरदारों में नजर आने वाली एक्ट्रेसेस आमतौर पर साड़ी या पारंपरिक वेशभूषा में ही रहती हैं। रील लाइफ से हटकर अपनी रियल लाइफ में वे बेशक हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज़ में अपने जलवे बिखेरती होंगी मगर पर्दे पर हम उन्हें साड़ी या सूट में ही देखते हैं। हालांकि, कुछ एक्ट्रेसेस अब इस ढर्रे को बदलकर छोटे पर्दे पर भी अपने वास्तविक रूप में नज़र आने लगी हैं। एक नज़र छोटे पर्दे की ऐसी ही एक बहू- सास पर।
छा गया दिवी का अंदाज़
टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) में डॉ. इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी के घर में आया नया मेहमान
वे कई सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं और अपने फैन्स के दिलों में भी अपनी खास जगह बना चुकी हैं। उनके फैन्स उन्हें दिवी के नाम से बुलाते हैं और उनके हर रूप को दिलोजान से मोहब्बत देते हैं। फिलहाल वे ‘ये है मोहब्बतें’ के अलावा अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी काफी व्यस्त हैं। दरअसल, वे इस सीरियल में अपना फुल टाइम देने के बाद वीकेंड पर एक सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ (The Voice) को भी होस्ट कर रही हैं। इस शो के लिए उन्होंने अपना पूरा मेकओवर कर लिया है।
‘द वॉइस’ से दिल तक
टीवी रियलिटी शो ‘द वॉइस’ के लिए दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने लुक को पूरी तरह से बदल दिया है।
दिव्यांका त्रिपाठी, हिना खान समेत टीवी के कई सितारों का हुआ अपहरण
जहां ‘ये है मोहब्बतें’ में वे साड़ी, सूट या कभी- कभी ड्रेस में नज़र आती हैं, वहीं ‘द वॉइस’ में वे अपने फुल ऑन वेस्टर्न लुक में कहर ढा रही हैं।
उनके गाउन और ड्रेसेज़ की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपना वजन भी काफी कम कर लिया है, जो दूसरों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। अपने इस नए अवतार में वे बेहद कूल और कॉन्फिडेंट नज़र आ रही हैं।
उनकी फोटोज़ पर फैन्स के रिएक्शन देखकर समझ में आ जाता है कि लोग उन्हें ट्रोल करने के बजाय बेशुमार प्यार दे रहे हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी ने खोला अपने हार्टब्रेक का राज़
सोशल मीडिया पर छाया हर अंदाज़
दिव्यांका त्रिपाठी उन कुछ एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी कामयाबी का जादू अभी उनके सिर पर चढ़कर बोलता नहीं है।
शायद उनके इसी व्यवहार की वजह से सोशल मीडिया पर 10 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ और रियलिटी शो ‘द वॉइस’ के अलावा उनकी पाइपलाइन में एकता कपूर का एक और खास प्रोजेक्ट है। वे काफी समय से वेबसीरीज ‘कोल्ड लस्सी और चिकेन मसाला’ की शूटिंग भी कर रही हैं। यह ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) पर टेलीकास्ट होगी और इस रोमांटिक वेबसीरीज में दिव्यांका के साथ राजीव खंडेलवाल भी नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें :
अपने को स्टार्स के साथ कुछ ऐसा है दिव्यांका त्रिपाठी का व्यवहार
दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया चैलेंज, बताएं उनके नए सीरियल का नाम