ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
wedding pics

बंगाली रीति रिवाज से हुई कृष्णा मुखर्जी-चिराग की शादी, पंडित जी ने कपल को दिलाया ये मजेदार वचन

ये है मौहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी और चिराग बाल्टीवाला शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है, “और बंगाली लड़की ने पारसी सेलर से जीवनभर का बंधन बांध लिया।”

साभार- इंस्टाग्राम

तस्वीरों में कृष्णा और चिराग को समुद्र के किनारे शादी की रस्मों को पूरा करते देखा जा सकता है। बंगाली रीति रिवाजों से हुई इस शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन में रखा था और उनके जूलरी भी उनके ड्रेस से मैच करते हुए थे।

वहीं चिराग ने कृष्णा को कॉम्प्लीमेंट करते हुए व्हाइट कुर्ता पहना था और साथ में रेड दुपट्टा मैच किया था। दोनों, कृष्णा और चिराग ने व्हाइट मुकुट पहना रखा था। 

शादी से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कई वीडियो में एक वीडियो काफी मजेदार है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में पंडित जी कपल को वजन दिलाते हुए कहते हैं, फेसबुक पर हर रोज लाइक और कमेंट करना होगा। कृष्णा मुखर्जी के प्रीवेडिंग फंक्शन्स की Pics है फन से भरपूर, हल्दी के मौके पर टमाटर से भी खेलते दिखे गेस्ट

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

बंगाली तरीके से शादी करने के बाद कृष्णा और चिराग पारसी कपल के तौर पर भी नजर आए। एक्ट्रेस की स्टाइलिस्ट सुगंधा सूद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कपल की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कृष्णा व्हाइट सीक्विंड साड़ी में नजर आ रही हैं और चिराग ने व्हाइट रोब(जिसे दुगली कहा जाता है ) के साथ व्हाइट ट्राउजर और पारंपरिक पारसी टोपी पहनी है। कृष्णा ने अपनी साड़ी के साथ स्ट्रैपी मैचिंग ब्लाउज, रेड चूड़ा, मंगलसूत्र और ताजा फूलों के गजरे से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

नागिन फेम कृष्णा मुखर्जी ने Unique स्टाइल में किया बॉयफ्रेंड से इंगेजमेंट, जैस्मिन, अली गोनी बने गेस्ट

Oscars 2023:दीपिका पादुकोण ब्लैक गाउन में दिखी स्टनिंग, कंगना रनौत ने की एक्ट्रेस की तारीफ

Oscars 2023: RRR के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ऑरिजिनल गाने का अवॉर्ड किया अपने नाम

ADVERTISEMENT
14 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT