बिग बॉस 16 में आने के बाद अर्चना गौतम का फैन बेस काफी बढ़ गया है और इसके बाद से ही अर्चना काफी फेमस भी हो गई हैं। फिलहाल अर्चना कॉमिक गेम शो एंटरटेनमेंट की रात हाउजफुल में नजर आ रही हैं लेकिन फिर भी वह किसी अन्य कारण से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, यशराज मुखाते जो फन डायलॉग के जरिए अपना म्यूजिक बनाते आ रहे हैं, उन्होंने हाल ही में अर्चना गौतम के फेमस डायलॉग ‘Age is doesn’t the matter’ पर अपना नया गाना बनाया है। इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ”AGE IS DOESN’T THE MATTER guyyss। द फीचरिंग इज अर्चना गौतम।”
यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसने अर्चना का ध्यान भी आकर्षित किया है। एक्ट्रेस ने इसके लिए यशराज का शुक्रियाअदा किया। उन्होंने लिखा, ”OMG मेरा एक और सपना पूरा हुआ आज, सुपर्ब सोचा नहीं था कि इस पर रिमिक्स बनेगा थैंक्यू सो मच यशराज मुखाते, बहुत अच्छा लगा मुझे आपने इसका सॉन्ग बना दिया Wow”।
अर्चना की बिग बॉस हाउजमेट टीना दत्ता ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ”अर्चना बेस्ट हैं”। अर्चना भी कमेंट्स में जैमी लीवर के साथ बात करते हुए नजर आईं। जैमी ने लिखा, ”मजा ही आ गया… सुनके 5 साल कम हो गए मेरे”। अर्चना ने लिखा, ”आपको याद है आपने फर्स्ट बनाई थी इसपे।”
गौरतलब है कि यशराज मुखाते का पहला वीडियो लॉकडाउन में वायरल हुआ था, जब उन्होंने साथ निभाना साथिया के रसोड़े में कौन था पर वीडियो बनाया था। इसके बाद बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल का त्वाडा कुत्ता टॉमी वाला वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। इसके बाद अब उन्होंने अर्चना के इस मजेदार डायलॉग पर गाना बनाया है और फैंस ने इस पर रील बनाना भी शुरू कर दिया है।