यामी गौतम ने शादी में खुद किया था अपना मेकअप और पहनी थी मां की 33 साल पुरानी साड़ी
आपको बता दें कि 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल रेशमी साड़ी के चारों ओर सोने के तार से काम किया गया था। साड़ी काफी सिंपल थी, लेकिन यामी गौतम पर बेहद खूबसूरत लग रही थी।
यामी दुल्हन के रूप में सभी को बेहद सुंदर लग रही थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने ये अपना ब्राइडल मेकअप किसी आर्टिस्ट ने बल्कि खुद से किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल बहन सुरीली गौतम ने बनाया था।
फैंस यामी गौतम की शादी के सीक्रेट को जानकर हैरान भी हैं खुश भी है। बहुत से यूजर ने कमेंट किया है कि लोगों को शादी इसी तरह सिंपल और ट्रडीशनल तरीके से करनी चाहिए। क्योंकि जिस तरह से शादी में यामी दिख रहीं उस स्टाइल से लाखों करोड़ों खर्च करके भी कई एक्ट्रेस नहीं दिखती हैं। एक बार फिर से यामी की सादगी ने फैंस को दिल जीत लिया है।
बता दें कि यामी की शादी उनके होमटाउन हिमाचल प्रदेश में बेहद सिंपल तरीके से हुई। देवदार के पेड़ के सामने बना मंडप गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजा था। आदित्य और यामी ने अपने अफेयर और फिर शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था। बताया जाता है कि यामी और आदित्य की शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!