यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार है। भले ही अब तक वे काम फिल्मों में नजर आई हों लेकिन हर फिल्म में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ होती है। पिछले दिनों यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को हैरत में डाल दिया था। ऐसा शायद पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी बिना किसी शोर शराबे के साथ इतने सादगी भरे अंदाज में हो गई। आपको बता दें कि यामी गौतम ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। अब धीरे-धीरे करके यामी गौतम की शादी की सभी तस्वीरें सामने आ रही हैं। देखिये हल्दी से लेकर फेरों तक यामी गौतम की शादी की सभी तस्वीरें।
यामी गौतम और आदित्य धर बीते 4 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे। कोरोना वायरस के चलते दोनों की शादी परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में ही संपन्न हुई। यामी गौतम की शादी भले ही सादगी से हुई लेकिन इनकी शादी की तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं। यामी गौतम भी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं। हल्दी की रस्म में यामी गौतम ने पीले रंग का सलवार सूट पहना था और उसपर लाल रंग की चुनरी डाली थी। हल्दी के लुक को कम्पलीट करने के लिए यामी गौतम ने फूलों से बनी जूलरी पहनी थी। देखिये यामी गौतम की हल्दी की ये तस्वीर।
वहीं यामी गौतम की शादी में कालीरें की रस्म भी अदा हुई। इस रस्म में यामी गौतम सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। बात करें जूलरी की तो इस रस्म में उन्होंने हाथों में कालीरें और चूड़ियों के साथ नाक में खूबसूरत सी नथ पहनी हुई है। साथ ही रस्म के दौरान यामी गौतम बिना किसी मेकअप के भी नजर आईं।
ADVERTISEMENT
यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान यामी गौतम ने ऑरेंज कलर का सलवार सूट पहना था इसको मैच करते हुए यामी गौतम ने हैवी इयररिंग्स भी कैरी किये थे। बात करें मेकअप की तो वो भी काफी मिनिमल था। बता दें कि यामी गौतम ने अपनी शादी के लिए भरे हुए हाथों के बजाय काफी सिंपल डिजाइन की मेहंदी को चुना। उनकी मेहंदी डिजाइन सिंपल होने के बावजूद काफी खूबसूरत लग रही थी।
वहीं सोशल मीडिया पर यामी गौतम की शादी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में यामी गौतम आदित्य धर के साथ शादी के मंडप में रस्में अदा करती हुई नजर आ रही हैं। आप भी देखिये यामी गौतम की शादी की ये तस्वीरें।
ADVERTISEMENT
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!