यामी गौतम उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बाहर से आकर बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में आई हुए अब एक दशक हो गया है और इन दिनों वो अपनी फिल्म चोर निकल कर भागा की सफलता एंजॉय कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने बारे में एक खुलासा किया है जो उन्होंने आजतक किसी को बताया नहीं था। एक्ट्रेस मे बताया है कि कैसे इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों में उन्हें नाक के शेप को ठीक कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी। एक्ट्रेस यामी गौतम ने बॉलीवुड के काले सच से उठाया पर्दा, छोड़ देना चाहती थीं इंडस्ट्री
यामी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि जब भी कोई ऐसी एक्ट्रेस काम शुरु करती है जिसका कोई गॉडफादर न हो तो लोग उसे तरह-तरह के सलाह देते हैं। इनमें से कई लोग आपकी सही में मदद करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग अजीब सलाह भी देते हैं जैसे कि फेस सर्जरी कराने की सलाह। खुद को मिली ऐसी ही एक सलाह के बारे में बताते हुए यामी ने कहा कि उन्हें भी किसी ने अपने नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी थी क्योंकि उन्हें एक्ट्रेस का नाम पकौड़े जैसा लग रहा था। हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने इस सलाह को तुरंत खारिज कर दिया था।
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि लोग यंग एक्ट्रेस को इस तरह की सलाह तो दे देते हैं, लेकिन कोई ये नहीं बताता कि अगर चीजें बिगड़ जाएंगी तो क्या होगा। आगे एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ये सबकी अपनी चॉइस है और इसके किसी को जज करना भी सही नहीं है।
यामी गौतम और सनी कौशल की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है।
ये भी पढ़े-
स्वरा भास्कर से लेकर यामी गौतम तक इन एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पहना मां का ब्राइडल आउटफिट, देखें Pics
कई सालों से स्किन की लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस यामी गौतम, बयां किया दर्द