ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Ileana Dcruz

ब्यूटीफुल स्किन के लिए ट्राई करें वुड बी मॉम इलियाना डिक्रूज के ये 5 ब्यूटी सीक्रेट्स

इलियाना डिक्रूज को आप चाहे बड़े पर्दे पर देखें या फिर बीच पर चिल करते हुए, एक्ट्रेस किसी इवेंट पर हों या फिर म्यूजिक वीडियो में, उनकी फ्लॉलेस स्किन हमेशा अट्रैक्ट करती है। अब जब इलियाना अपनी लाइफ में जल्दी ही मदरहुड एम्ब्रेस करने वाली हैं तो एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो भी इंस्पायर करने वाला ही होगा। अगर आप भी इलियाना के खूबसूरत स्किन की कायल हैं तो एक्ट्रेस के ये 5 ब्यूटी सीक्रेट्स आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। 

होममेड स्क्रब

इलियाना अपनी स्किन को डी-टैन करने के लिए पीसा हुआ चना और मलाई का स्क्रब यूज करती हैं। ये स्क्रब उनकी स्किन को सॉफ्ट बनाता है और डी टैन भी करता है।

नहीं स्किप करती हैं सनस्क्रीन

साभार- इंस्टाग्राम

इलियाना सनस्क्रीन लगाना कभी मिस नहीं करती हैं और इसी वजह से उनकी स्किन लंबे समय से सॉफ्ट, सपल और ग्लोइंग मेंटेन है।

ADVERTISEMENT

हाइड्रेटिंग मिस्ट रखती हैं पास

चूंकि इलियाना की स्किन बहुत ड्राई है तो एक्ट्रेस अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मिस्ट का यूज करना पसंद करती हैं। मिस्ट के नियमित इस्तेमाल से कई तरह के फायदे होते हैं और हाइड्रेटिंग मिस्ट स्किन के खोए हुए मॉइश्चर को भी वापस लाने में मदद करता है। 

ऑयल रिच लिप बाम है एक्ट्रेस को पसंद

इलियाना अपनी लिप्स का खास ख्याल रखती हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वो अपनी लिप्स का बहुत ध्यान रखती हैं। वो अपने लिप्स को फटने और सूखने से बचाने के लिए ऑयल रिच लिप बाम यूज करती हैं।

नहीं मिस करती नाइट केयर

इलियाना सोने के पहले नियम से अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना नहीं भूलती हैं। साथ ही वो बिना मेकअप उतारे कभी नहीं सोती हैं।

ये भी पढ़े-
मॉम बनने के लिए एक्साइटेड हैं इलियाना डिक्रूज, प्रेगनेंट एक्ट्रेस ने नहीं की है शादी

ADVERTISEMENT
18 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT