आमतौर पर बात हल्दी की हो को यलो आउटफिट और मेहंदी की हो तो ग्रीन कलर पहनना काफी कॉमन सा हो गया है। कभी-कभी कुछ सेलेब्स ने अपने हल्दी, मेहंदी के आउटफिट में आयवरी जैसे कलर्स पहनकर नए फैशन गोल्स देते रहते हैं, लेकिन ग्रीन-यलो फिर भी मेहंदी-हल्दी के लिए वुड बी ब्राइड्स और वेडिंग गेस्ट की पहले समझ आती है।
लेकिन एक फैशन उत्साही दुल्हन के लिए, हटके दिखने की तलाश केवल ब्राइडल आउटफिट तक ही नहीं होती है। शादी से पहले के समारोहों से लेकर अपने साजो-सामान तक, एक फैशन लविंग दुल्हन यह सुनिश्चित करती हैं कि उनकी हर चीज यूनीक हो, सबसे अलग हो। यदि आप भी अपनी शादी के फंक्शन्स के लिए हटकर आउटफिट आइडियाज ढूंढ रही हैं, तो आपको दुल्हन की इस यूनीक मेहंदी आउटफिट पर एक नज़र डालनी होगी। प्रिया चंद्रा और रोहन राज सावरा का मेहंदी आउटफिट अपने बोहो वाइब्स की वजह से काफी अलग, आकर्षक और ध्यान खींचने वाला है।
प्रिया ने अनामिका खन्ना के कलेक्शन से मल्टी कलर आउटफिट चुना है। इस आउटफिट में हेवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला जैकेट है जिसपर सिल्वर टैसल्स और चौड़ा गोटा वर्क है। इसे प्रिया ने एक ब्रालेट के ऊपर से पहना था। इसके साथ मिरर और एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला हेवी ट्राउजर मैच किया गया था। इस आउटफिट के साथ प्रिया ने मैच करता हुआ सिल्वर नेकलेस और ईयररिंग स्टाइल किया था।
पेस्टल फेब्रिक पर मल्टीकलर वर्क और ट्रेडिशनल मिरर वर्क इस लुक को यूनीक तो बना रहा है, लेकिन ये मेहंदी के लिए भी एक परफेक्ट, मॉडर्न और हैप्पी वाइब्स देने वाला आउटफिट है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स