हमारे यहां जब भी ये बात होती है कि किसकी शादी में अब तक हुआ है सबसे ज्यादा खर्च, तो आंखों के सामने ईशा अंबानी, श्लोका मेहता या वनिशा मित्तल का चेहरा आता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी शादी किसी देसी सेलेब की नहीं है। इस शादी में 914 करोड़ रुपए खर्च हुए थे और शादी में दुल्हन ने 4 करोड़ से भी ज्यादा महंगा आउटफिट पहना था।
दरअसल, प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी थी। बता दें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत आई थी और लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की शादी में 240 करोड़ रुपए का खर्च बताया गया था। लेकिन, अनुमान है कि राजकुमारी डायना और प्रिंस चार्ल्स की भव्य और शाही शादी में 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की लागत आई थी, जो 914 करोड़ रुपये से अधिक बैठती है।

इतना ही नहीं राजकुमारी डायना और प्रिंस चार्ल्स की शादी ब्रिटिश शाही परिवार में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इवेंट्स में से एक थी, जिसे 28.4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा था। प्रिंसेस डायना की शादी की आउटफिट भी अब तक की सबसे प्रतिष्ठित वेडिंग आउटफिट्स में से एक मानी जाती है, लेकिन ये अब तक की सबसे महंगी शादी की आउटफिट नहीं है। बता दें, दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग आउटफिट का रिकॉर्ड मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास है। ईशा ने 90 करोड़ रुपये का सुनहरा और लाल लहंगा पहना था।

प्रिंसेस डायना की वेडिंग ड्रेस की कीमत भी नहीं थी कम

प्रिंसेस डायना की वेडिंग ड्रेस पूर्व पति-पत्नी जोड़ी डेविड और एलिजाबेथ एमानुएल द्वारा डिजाइन की गई थी। इस आउटफिट को सिल्क से बनाया गया था और इसमें असली मोतियों को सजाने के लिए यूज किया गया था। इस ड्रेस की कीमत करीब 4.1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स को मिले उपहार
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स को उनकी सगाई और शादी के दिन 3000 से अधिक उपहार मिले, जिनमें महंगे हीरे और सोने के गहने, दुर्लभ और महंगी घड़ियाँ और महंगी क्रॉकरी शामिल थीं। इस शादी में 250 संगीतकारों ने लाइव संगीत बजाया और समारोह में 1400 मेहमान मौजूद थे।
नहीं बने थे दोनों एक दूसरे के लिए
हालांकि बड़े धूम धाम से हुई इस शादी को अब तक के सेलेब्स की सबसे चर्चित शादी भी माना जाता है। कई लोगों ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि कपल की शादी में कभी भी आपसी केमिस्ट्री नहीं दिखी। प्रिंस चार्ल्स का उस समय से ही कैमिला पार्कर से जुड़ाव इस शादी के लिए घातक रहा था। अंततः चार्ल्स और डायना को तलाक मिल गया, और कुछ वर्षों बाद एक दुखद कार दुर्घटना में राजकुमारी की मृत्यु हो गई। 10 फरवरी 2005 में चार्ल्स ने कैमिला से शादी कर ली।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स