नेचुरल ब्यूटी हैं श्रद्धा कपूर, फ्रिंज हेयर से लेकर ग्लासेस तक एक्ट्रेस का अंदाज है सुपर क्यूट
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अकसर सोशल मीडिया पर अपना नो मेकअप लुक शेयर करती रहती हैं और एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर ये कहना आसान है कि रियल लाइफ में श्रद्धा की खूबसूरती पूरी तरह नैचुरल है। एक्ट्रेस के नो मेकअप स्टाइल के अलावा उनका नया फ्रिंज हेयर लुक और नया-नया चश्मे भी उनके लुक को फ्रेश टच दे रहा है।
क्यूटनेस ओवरलोड

श्रद्धा ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में भी अपनी एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके फोरहेड पर उनके फ्रिंज नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपना नया टोटॉयज शेल वाला चश्मा भी पहन रखा है। एक्ट्रेस ने अपनी इस क्यूट तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, आज से मैं चश्मिश क्लब की सीईओ।
प्लेन जेन लुक

श्रद्धा ने कुछ दिनों पहले व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम में ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके हेयर मिडिल पार्टिंग साइड फ्रिंज में नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस ने अपना लुक लाइट पिंक लिप कलर से कंप्लीट किया था। श्रद्धा कपूर ने कराया नया हेयर कट, बॉलीवुड दीवाज से लें Bangs Hair के लिए इंस्पिरेशन
स्टाइलिश फ्रिंज

जब श्रद्धा ने अपना न्यू हेयर लुक फैन्स के साथ शेयर किया था उस वक्त भी एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखी थी और उनका नैचुरल ग्लो याद रहने वाला था। श्रद्धा कपूर की तरह आप भी अपने लुक को नेचुरली एम्ब्रेस करते हुए अच्छे हेयर लुक और सही स्किन केयर से परफेक्ट ग्लो और अमेजिंग लुक्स पा सकती हैं। श्रद्धा कपूर का ऑरेंज अनारकली सूट है फेस्टिव सीजन के लिए अच्छा ऑप्शन, करें वॉर्डरोब में ऐड