साल का ये मौसम डेट्स पर जाने के लिए एकदम परफेक्ट है। हवा में थोड़ी सी ठंडक और हाथ में एक कप कॉफी वो भी अपने किसी खास के साथ, इससे अच्छा भला और क्या हो सकता है। हालांकि, इस दौरान सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण यही होता है कि कौन सा आउटफिट पहने। ना तो आपका आउटफिट बहुत अधिक कैजुअल होना चाहिए और ना ही फॉर्मल, नहीं तो ऐसा लगेगा कि आप किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रही हैं। इस वजह से अगर आप भी सर्दियों में अपना आउटफिट (Winter Outfits) डिसाइड नहीं कर पाती हैं तो आपको ये फैशन आइडिया (Winter Date Fashion Ideas) बहुत पसंद आएंगे।
सर्दियों में आपकी डेट (Winter Date Looks) को अच्छा बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ स्टाइलिश फैशन लुक्स लाए हैं। इन्हें आप ट्राई कर सकती हैं और अपनी डेट पर कॉन्फिडेंट और स्मार्ट लग सकती हैं।
सर्दियों में ट्राई करें ये डेट लुक्स- Date Looks to Try in Winter in Hindi
कॉफी डेट
पहली डेट के लिए ड्रेस अप होने का रूल काफी आसान है। अपनी पर्सनैलिटी को कैरी करें और थोड़े कैजुअल रहें लेकिन बहुत इनफॉर्मल ना हों और कम्फर्टेबल रहें। कुछ ऐसा जो एफर्टलेस लगे और जिसमें आपको अजीब ना लगे। इसके लिए आप स्टेटमेंट एम्बेलिश्ड शर्ट और साइड पैंट्स कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को न्यूड हील्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
वहीं अपने बालों में बन या फिर हाफ बन या फिर मेसी पोनीटेल बना लें। अपनी न्यूड लिपस्टिक और न्यूट्रल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट करें और अंत में ओवरसाइज ग्लासेस आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए बेस्ट हैं।
डिनर डेट
मूवी या फिर डिनर डेट दोनों के लिए ही ये लुक एक दम परफेक्ट है। इसके लिए आप स्टेटमेंट टॉप को ब्लैक डेनिम या फिर जेगिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं और साथ में कुछ ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। ये स्टिलेटोज के साथ काफी अच्छा लगेगा।
लेट नाइट डेट
ADVERTISEMENT
सर्दियों में लेट नाइट डेट का मतलब है कि अच्छे से पैक होना क्योंकि रात के वक्त ठंड ज्यादा होती है। इस वजह से आप स्किनी जीन्स या ट्राउजर पहनें और इसके साथ फ्लैटर्स कैरी करें। अपने लुक को फर जैकेट या फिर किसी अन्य जैकेट के साथ कंप्लीट करें। इसके साथ आप एंकल बूट्स या फिर हाई बूट्स भी पहन सकती हैं। अंत में अपने लुक को रेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट करें।
कैजुअल डेट
अपनी डेट, आउटफिट और बातचीत को एक दम कैजुअल रखें। इसके लिए आप बेसिक जैकेट और कैनवास शूज कैरी कर सकती हैं। अपने बालों में आप चाहें तो बन बना सकती हैं और मेकअप को भी मिनिमल रखें। आप अपने लिप्स पर लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं और चाहें तो आपको बैग कैरी करने की भी जरूरत नहीं है। आप अपनी डेट को जितना हो सके उतना सिंपल रखें।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!