काफी मशहूर और लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला स्किनकेयर इंग्रीडिएंट इस मौसम की वजह से दुविधा में आ गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बहुत ज्यादा हाइड्रेटिंग नहीं होता है। या फिर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इस प्रोडक्ट की वजह से अचानक से उनकी त्वचा पहले के मुताबिक अधिक डिहाइड्रेट रहने लगी है। आपको क्या लगता है कि ऐसी शिकायतें एकदम से क्यों आ रही हैं? इसका जवाब यही है कि हाइलोरोनिक एसिड एक ऐसा स्किनकेयर इंग्रीडिएंट है, जिसका इस्तेमाल आपको ठंडे और ड्राई मौसम में नहीं करना चाहिए।

कई लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी त्वचा रूखी लग रही है और त्वचा पर चलन भी महसूस हो रही है क्योंकि इस सीजन में उनका भरोसेमंद हाइलोरोनिक एसिड उनकी स्किन को हाइड्रेट नहीं कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम भारत में हैं और इस समय यहां सर्दियों का मौसम है और यही कारण है कि लोगों को उनके भरोसेमंद स्किनकेयर इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल के बाद स्किन ड्राई लगने लगी है। इस स्किन हाइड्रेटर का नेचर काफी यूनिक है और इसे समझना जरूरी है यह जानने के लिए कि सर्दियों में यह स्किन को हाइड्रेट क्यों नहीं करता है।
कैसे हाइलोरोनिक एसिड स्किन को करता है हाइड्रेट?

HA ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसे कई बड़ी ब्यूटी ब्रांड अपने प्रोडक्ट में यूज करती हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक स्किनकेयर एक्टिव इंग्रीडिएंट है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखता है। यह इसके लिए आसपास के वातावरण से मोइश्चर को लेता है और स्किन को हाइड्रेट रखने वाले बैरियर का काम करता है और स्किन को ग्रीसी होने से भी बचाता है। इसकी यही क्वालिटी हाइलोरोनिक एसिड युक्त प्रोडक्ट्स को कामयाब बनाते हैं और यह मुख्य रूप से ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन के लिए अच्छा होता है।
सर्दियों में HA क्यों हो रही है परेशानी?

दरअसल, सर्दियों के मौसम में हवा में अधिक मॉइश्चर नहीं होता है और इस वजह से हाइलोरोनिक एसिड सर्दियों में सही तरह से काम नहीं करता है। सर्दी में ठंडी हवा में गर्म हवा के मुकाबले कम मॉइश्चर होता है। ऐसे में जब सर्दियों में सब जगह हवा ठंडी हो जाती है तो हवा में मॉइश्चर कम हो जाता है और ऐसे में हाइलोरोनिक एसिड वातावरण से मॉइश्चर नहीं ले पाता है और स्किन को हाइड्रेट करने में नाकामयाब रहता है।
क्या सर्दियों में नहीं करना चाहिए Hyaluronic Acid इस्तेमाल?
सर्दियों में Hyaluronic Acid का इस्तेमाल नहीं करने का यह बहुत ही अच्छा कारण है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक एक्टिव इंग्रीडिएंट है और नियमित रूप से वातावारण से ही मॉइश्चर को खींचता है और जब हवा में कोई मोइश्चर ही नहीं होगा तो यह स्किन की अंदरूनी लेयर से मॉइश्चर को खींचेगा। ऐसे में आपकी स्किन डीहाइड्रेट हो सकती है और आपके एक्सपीरियंस को बुरा बना सकती है। HA आपकी स्किन को सर्दियों में इतना ड्राई बना देता है कि आपको स्किन पर ब्रेकआउट भी हो सकता है। इसलिए हम कहेंगे कि HA गर्मियों और बारिश के मौसम के लिए बहुत ही अच्छा इंग्रीडिएंट है लेकिन सर्दियों के लिए नहीं है।
क्या सर्दियों के लिए कोई HA प्रोडक्ट्स हैं जो एक्सेप्शन हों?
मार्केट में ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें हाइलोरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में इस इंग्रीडिएंट को पूरी तरह से अवॉइड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आपको HA सीरम और HA मॉइश्चराइजर को पूरी तरह से अवॉइड करना चाहिए लेकिन आप चाहें तो फेस क्लिंजर आदि चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, जिन्हें आप 1 मिनट से अधिक वक्त के लिए अपनी स्किन पर नहीं लगाती हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो HA युक्त कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे कि फाउंडेशन, कंसीलर आदि।
अगर हाइलोरोनिक एसिड नहीं तो कौन सा एक्टिव इंग्रीडिएंट है सही?
निआसिनामाइड। यह एक्टिव इंग्रीडिएंट भी हाइलोरोनिक एसिड जैसा ही होता है और साथ ही यह स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए वातावर पर निर्भर नहीं है। निआसिनामाइड आपकी स्किन को इरिटेशन से बचाने में मदद करता है और HA के इस्तेमाल की वजह से होने वाली ड्राई स्किन को भी दूर करता है। निआसिनामाइड साथ ही एक्ने को ठीक करने के लिए भी जाना जाता है।
यह केवल कुछ ही महीनों की बात है और फिर आप एक बार फिर अपने पसंदीदा HA युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।