कभी न कभी हम सभी डल व रफ बालों से परेशान होते ही हैं। अगर आपको लगता हैं कि आपने अपने बालों में जान डालने के लिए सभी कुछ आज़मा लिया है, तो यही समय है अपने हेयर रूटीन के बारे में फिर से सोचने का। आपके बालों की इस हालत के ज़िम्मेदार हैं सालों के केमिकल ट्रीटमेंट, harsh शैम्पू और कंडीशनर। अब एक बार पूरी तरह नेचुरल होकर देखें। हम आपको organic शैम्पू के ऐसे-ऐसे फायदे बताएंगे कि आप अपने शैम्पू रूटीन के बारे में दुबारा सोचने को मजबूर हो जाएंगी। तो हेल्थी और चमकदार बाल पाने के लिए आगे पढ़ें!
-
दूसरे शैम्पू की तरह Organic शैम्पू moisture की चोरी नहीं करते हैं
जी हां, आपका शैम्पू गंदगी और oil तो साफ करता ही है लेकिन ये आपके बालों से moisture भी छीन लेता है जिससे वो रूखे और कमजोर हो जाते हैं। कंडीशनर बालों को कुछ हद तक ही moisture देता है, लेकिन अगर आप organic शैम्पू इस्तेमाल करेंगी तो आपको बालों के रूखे होने के बारे में चिंता करनी ही नहीं पड़ेगी।
-
Organic शैम्पू केमिकल-फ्री होते हैं
बाज़ार में available अधिकतर शैम्पू में नुकसानदायक केमिकल्स होते हैं जिनके serious साइड effects होते हैं। वो ना सिर्फ आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आपकी आँखों व त्वचा को भी irritate कर सकते हैं। और तो और इनकी खुश्बू भी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए ये बेहद ज़रूरी है कि आप ऐसे शैम्पू ढूंढे जो सल्फ़ेट-फ्री हों और साथ ही उनमें नीचे दिये गए केमिकल्स भी ना हों:
1 Parabens
2 Sodium Lauryl Sulphate
3 Propylene Glycol
4 Acidamide or CA-24
Organic शैम्पू को इस्तेमाल करने के बाद आपको ऐसे केमिकल्स की फिक्र करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमेशा अपने हेयर प्रॉडक्ट के लेबल को ध्यान से पढ़ें। यहाँ देखें की आपको किस तरह के हेयर प्रोडक्टस इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।
3. Organic शैम्पू नैचुरल pH बैलेन्स को संतुलित रखते हैं
क्या आपको पता हैं कि आपके बाल और scalp में कुछ हद तक एसिड होता है? ये pH बैलेन्स हेल्थी बालों के लिए बेहद ज़रूरी है। आपके आम शैम्पू इस संतुलन को बिगाड़ देते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाता है। वहीं जब आप organic शैम्पू इस्तेमाल करती हैं तो आपको इस संतुलन के बिगड़ने का कोई खतरा नहीं रहता है।
-
नैचुरल चीज़ हमेशा सुरक्षित होती है
Organic शैम्पू में healthy पौधे व herb extract होते हैं जो आपके बालों को irritate नहीं करते हैं, allergic नहीं होते हैं और उनका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है। ये हेयर ग्रोथ बढ़ा कर स्वस्थ बाल देते हैं, नैचुरल oils व मिनरल्स को बालों में infuse करते हैं। इसके साथ ही ये eco-friendly होते हैं और सभी स्किन टाइप को सूट करते हैं।
-
फायदेमंद Ingredients
ऐसे कुछ जादुई असर वाले common ingredients हैं जो आपको तकरीबन हर organic शैम्पू में मिलेंगे। टी ट्री में antiseptic properties होती है और इसलिए ये कई स्किन कंडिशन्स को ट्रीट करता है। साथ ही ये scalp irritation और रूसी (dandruff) की समस्या से भी निपटता है। नारियल का तेल और aloe vera, hydration व स्वस्थ बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। Beta glucen scalp irritation और खुजली (itchiness) को मिटाता है। shea butter बालों के नैचुरल कलर को उभारता है और उन्हें चमक देता है।
-
हमारी पहली पसंद
कई शैम्पू organic होने का दावा करते हैं लेकिन उनमें नुकसानदायक केमिकल्स होते हैं इसलिए हमेशा लेबल पढ़ें। उनमें कम से कम ऊपर बताए ingredients होने चाहिए। साथ ही कोई केमिकल भी नहीं होना चाहिए। ये रही हमारे कुछ पसंदीदा organic शैम्पू की लिस्ट:
Khadi Herbal Shikakai Shampoo, Price: INR 115
Biotique Bio Soya Protein Fresh Balancing Shampoo, Price INR 151
Aloe Veda Cleansing Anti Dandruff Shampoo With Tea Tree Oil, Price: INR 230
Fabindia Avocado Shampoo, Price: INR 280
Soul Tree Ayurvedic Hair Revitalizing Shampoo, Price: INR 290