जहां ज्यादातर स्टार किड्स अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलना पसंद करते हैं, वहीं कुछ ऐसे सेलेब्रिटी किड्स भी हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाते हैं। नव्या नंदा भी ऐसी ही स्टार किड हैं जिन्होंने अपने करियर को ग्लैमर से दूर रखा है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी शानदार है और उनके फॉलोअर्स की गिनती हमेशा बढ़ती ही दिखती है। नव्या पहले भी अपने इंटरव्यू में ये कह चुकी हैं कि वो अपने पापा की तरह बिजनेस वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं, लेकिन उनकी मम्मी श्वेता बच्चन भी कभी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी बॉलीवुड का हिस्सा बने।
इस बारे में श्वेता ने कॉफ़ी विद करण के सीजन 6 में बात की थी। शो में अभिषेक बच्चन और श्वेता ने अपने रिलेशनशिप, अपने पारिवारिक रिश्तों और बहुत कुछ के बारे में बातें की थी। मेजबान करण जौहर के साथ भाई-बहन की मजेदार बातचीत के बीच, श्वेता ने इस बारे में बात की कि क्या वह अपनी बेटी को एक अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में प्रवेश करने की अनुमति देंगी।
इस पर श्वेता ने कहा, “मैं इंस्टाग्राम पर हूं और अपने भाई को फॉलो करती हूं और जानती हूं कि उसे कितनी नफरत मिलती है। चाहे आप उन्हें एक अभिनेता के रूप में पसंद करें या नहीं, एक बहन के रूप में यह मुझे परेशान करेगा। मुझे इससे नफरत थी, इसने मेरी रातों की नींद हराम कर दी थी और मैं नहीं चाहती कि मेरे परिवार का कोई और सदस्य मेरे अपने सेलफिश कारणों से इस बिजनेस में आए। सबसे पहले, मुझे नहीं पता कि नव्या की प्रतिभा क्या है। सिर्फ इसलिए कि वह कुछ प्रसिद्ध लोगों से संबंधित है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह जो चाहेगी वह उसके पास हो।”
नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इन दिनों एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी दोस्ती के लिए बार-बार सुर्खियों में हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स