यह तो आपको पता ही होगा कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर एक बेबी बॉय आ गया है, यानि मीशा का नन्हा सा प्यारा सा भाई। शाहिद और मीरा अब इस नन्हे से बेबी बॉय को लेकर अपने घर भी पहुंच चुके हैं और उन्होंने उसका प्यारा सा नाम भी रख लिया है। शाहिद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो इस बेबी बॉय के आने से अपनी फैमिली को कंप्लीट महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस बच्चे का नाम ज़ैन कपूर रखा है।
शाहिद और मीरा की पसंद पर रखे गए मीशा और ज़ैन के नाम
यह तो सबको पता था कि शाहिद और मीरा ने अपनी बड़ी बेटी का नाम अपने दोनों के नाम का पहला अक्षर मिलाकर मीशा रखा था, लेकिन ज़ैन नाम, जो बिलकुल अलग तरह का नाम है, इसे लेकर सभी जानना चाहते हैं कि इस कपल ने इस छोटे से बच्चे का यह नाम क्यों रखा है।
क्या है इस नाम के पीछे का रहस्य
इस नाम के पीछे का रहस्य शाहिद कपूर की मां और खुद एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने बताया। नीलिमा अजीम ने एक वेबसाइट को बताया कि बच्चे का नाम ज़ैन होगा, यह उसी समय बहुत सारे नामों पर सोच विचार किया गया था। उसी समय अच्छी तरह से सोचकर यह तय कर लिया गया था, जब मीशा का जन्म हुआ था। दरअसल सोचा यह गया था कि अगर बेटा होगा तो उसका नाम ज़ैन होगा और बेटी होगी तो मीशा। उस समय बेटी हुई तो उसका नाम मीशा रखा गया था और जब दूसरी बार बेटा हुआ तो सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी और पहले से तय नाम ज़ैन रख लिया गया।
देखें शाहिद के बेटे ज़ैन कपूर का पहला वीडियो –
शाहिद कपूर अपने बेटे के साथ
जब शाहिद और मीरा हॉस्पिटल से निकले
देखो बेबी, अपना घर आ गया
इसे भी देखें –
मीरा राजपूत कपूर के घर आया नन्हा शाहिद, मीशा को मिला प्यारा भाई, बॉलीवुड ने दी बधाई