बॉलीवुड बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपने अजीबोगरीब मास्क को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हम में से ज्यादातर लोग जब उनकी कोई तस्वीर या वीडियो देखते हैं तो वो हर समय चेहरे पर मास्क लगाये रहते हैं। पहले तो सबको लगता था कि राज कुंद्रा कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगा रहे हैं। फिर लगा पोर्न केस की वजह से ऐसा कर रहे हैं। बता दें, 19 जुलाई 2021 में पोर्न केस में फंसे थे। उन पर एक ऐप के जरिये अश्लील कॉन्टेंट बनाने और उसे डिस्ट्रिब्यूट करने का आरोप था। इस केस में राज कुंद्रा को 63 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद से राज कुंद्रा को हर समय अजीबोगरीब मास्क पहने ही देखा गया है। ऐसे में हर किसी के मन में बस यही सवाल था कि आखिर राज कुंद्रा हर समय मास्क क्यों पहने रहते हैं? सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर उनकी काफी खिल्ली उड़ाई गई। लेकिन राज कुंद्रा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा बल्कि उन्होंने और भी अजीब तरह के मास्क पहनना शुरू कर दिया।
आप ही की तरह हमारे मन में भी यही सवाल था तो इसी का जवाब ढूंढने के लिए जब हमने इंटरनेट खंगाला तो हमें ये जवाब मिला, जो आपके साथ यहां हम आज शेयर कर रहे हैं।

हमेशा मास्क क्यों पहनते हैं राज कुंद्रा why raj kundra wear mask always ?
राज कुंद्रा ने खुद इस सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि वो आखिर उनके हर समय मास्क पहनने की वजह क्या है। कुछ समय पहले ट्विटर पर आस्क राज (#AskRaj) इंटरएक्टिव सेशन होस्ट करते हुए राज कुंद्रा ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इस बीच एक सवाल उनके पब्लिक प्लेस पर चेहरा ढक कर आने से जुड़ा भी पूछा गया। राज कुंद्रा ने भी इसी सवाल के जरिये इस बात का असल सच बता दिया कि शक्ल न दिखाने की वजह क्या है। इंटरएक्टिव सेशन में एक यूजर ने राज से कहा ‘मुझे लगता है आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। मुझे आप और शिल्पा मैम बहुत पसंद हैं और आपके पूरे परिवार को देखना हमेशा खुशियां देता है।’ यूजर का इतना ही कहना था कि राज कुंद्रा ने बताया कि वह यह मास्क पब्लिक के लिए नहीं बल्कि मीडिया से छिपने के लिए पहनते हैं। वह पब्लिक प्लेस पर बिना चेहरा ढके आकर मीडिया को उनकी तस्वीरें क्लिक करने का मौका नहीं देना चाहते। उन्होंने बताया कि वह मीडिया ट्रायल से हर्ट हैं। मीडिया कानून से बढ़कर नहीं है।

कुंद्रा ने पोस्ट में ये भी लिखा था, “मैं कौन सा मास्क पहनता हूं इससे फर्क नहीं पड़ता, मैं हमेशा आपको अपना असली चेहरा ही दिखाउंगा।” वैसे हमें तो लगता है कि राज कुंद्रा लोगों का अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए मास्क के जरिए ध्यान भटका रहे हैं। तभी तो उनका मास्क लव खत्म ही नहीं हो रहा है। उनके केस को भी अब 2 साल हो गये हैं, लेकिन राज कुंद्रा अब तक मास्क मैन बने हुए हैं।
देखिए राज कुंद्रा के अजीबोगरीब फेस मास्क का कलेक्शन raj kundra face mask collection

इसे देखकर तो लग रहा है कि कोरोना वायरस फिर से आ गया।

ओह्हहह गॉड! इनका इस मास्क में दम नहीं घुट रहा है क्या।

आपको क्या लगता है कि राज कुंद्रा के ये मास्क ज्यादा से ज्यादा 4-5 हजार के होंगे तो आप गलत है। क्योंकि उनके कुछ मास्क की कीमत तो 25 हजार से शुरू होती है।
इस मास्क को जब राज कुंद्रा पहन कर शिल्पा शेट्टी के सामने गये तो उन्होंने अपने पति को ही पहचाने से इंकार कर दिया।

इसे देखकर तो लोग भी डर गये कि आखिर ये इन्होंने पहना क्या है?

राज कुंद्रा भी फैशन के मामले में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी से चार कदम आगे ही है। कपड़े के साथ-साथ अपने मास्क को मैच कराना बखूबी जानते हैं।

यहां तक राज कुंद्रा ने गणेश चतुर्थी के दौरान भी हुडी और मास्क से चेहरा ढक रखा था, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

राज कुंद्रा भले ही इन मास्क के जरिए अपना चेहरा छुपाना चाहते हैं लेकिन अब वो इनके जरिए ही नेक्सट जेनेरेशन के फैशन आइकॉन बन रहे हैं।

लो जी अब यही देखना बाकि था कि कुर्ता पाजमा के साथ राज किस तरह का मास्क वियर करते हैं। देख लिया न … अब यकीन हो गया कि राज किसी भी मामले में कॉम्परोमाइज नहीं करते हैं।

ये रहा फ्यूचर पार्टी आउटफिट वाला फेस मास्क। लेकिन ये बात समझ नहीं आई कि आखिर वो पार्टी में खाएंगे पियेंगे कैसे?
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स