ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
अपना शादी का जोड़ा इस डिजाइनर से तैयार करवा रही हैं सोनम कपूर

अपना शादी का जोड़ा इस डिजाइनर से तैयार करवा रही हैं सोनम कपूर

बॉलीवुड दीवा सोनम कपूर के ड्रेस और डिजाइनिंग सेंस के जलवे के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी शादी के इतने नजदीक होने के बावजूद अब तक यह बात कोई नहीं जान सका है कि सोनम अपनी शादी का जोड़ा और शादी के दूसरे मौकों के लिए किस सेलेब्रिटी डिजाइनर से ड्रेसेज डिजाइन करवा रही हैं। इस बीच यह तो तय हो चुका है कि सोनम के होने वाले पति आनंद आहूजा के शादी के जोड़े और उनके परिवार के आउटफिट्स अनिल कपूर के पसंदीदा डिजाइनर राघवेंद्र राठौर तैयार करवा रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले सोनम कपूर ने अनामिका खन्ना का नाम लेकर एक हिंट दिया था, लेकिन इसके बाद यह बात कहीं भी कनफर्म नहीं हो पाई। हम आपको कुछ ऐसे बड़े फैशन डिजाइनर्स की डिजाइन की गई कुछ वेडिंग ड्रेसेज दिखा रहे हैं, जो सोनम कपूर के काफी नजदीकी रहे हैं और सोनम कपूर की शादी और दूसरे मौकों पर इनकी डिजाइन की गई ड्रेसेज पहनने के काफी चांस हैं।

अबू जानी संदीप खोसला

Abu Jani Designs

सोनम कपूर अब तक अनेक फैशन शोज़ में जाने माने डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला के वेडिंग आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी इन्हीं डिजाइनर्स ने सोनम के आउटफिट्स डिजाइन किये हैं। इससे ऐसा लगता है कि शायद अबू जानी की मॉडल ब्राइड सोनम अपनी शादी पर भी अबू जानी और संदीप खोसला से ही अपना ब्राइडल वियर डिजाइन करवाएं।

अनामिका खन्ना

Sonam Bridal Shoot for Brides Magazine

ADVERTISEMENT

सोनम कपूर ने खुद अनामिका खन्ना का नाम लेकर कुछ हिंट दिया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे शायद इनकी ही डिजाइन की गई वेडिंग ड्रेस अपनी शादी पर पहनें। शायद इसकी वजह यह होगी कि सोनम ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन के कवर के लिए अनामिका खन्ना की वेडिंग ड्रेस में ही शूट कराया था। देखिये अनामिका खन्ना के डिजाइन किये ब्राइडल आउटफिट में मैगजीन का यह कवर। शायद कुछ ऐसी ही ड्रेस सोनम कपूर अपनी शादी या मेहंदी के मौके पर पहनें।

मनीष मल्होत्रा

Deepika in Manish Malhotra Design

मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा फैशन डिजाइनर होने के साथ- साथ कपूर खानदान के काफी करीबी दोस्त भी हैं। यही वजह है कि सोनम कपूर की वेडिंग ड्रेस यानि शादी का जोड़ा वे भी तैयार करवा रहे हो सकते हैं। यहां देखिये, शायद जैसी ड्रेस दीपिका ने यहां पहनी है, वैसी भी हो सकती है सोनम कपूर की वेडिंग ड्रेस।

रितु कुमार

Ritu Kumar Design

ADVERTISEMENT

रितु कुमार फैशन और बॉलीवुड का काफी जाना पहचाना नाम हैं और बॉलीवुड की अनेक बड़ी हस्तियां इन्हीं से अपनी वेडिंग ड्रेसेज़ डिजाइन करवाती हैं। हो सकता है कि सोनम कपूर की वेडिंग ड्रेसेज भी रितु कुमार ही तैयार करवा रही हों। अगर ऐसा होगा तो सोनम की वेडिंग ड्रेस कुछ ऐसी हो सकती है।

नीता लुल्ला

Neeta  Lulla design

वेडिंग आउटफिट्स के लिए खासतौर पर नीता लुल्ला को पहचाना जाता है। अभी पिछले दिनों लाफ्टर क्वीन भारती की वेडिंग ड्रेस भी नीता लुल्ला ने ही डिजाइन की थी। इसके अलावा भी बहुत सी सेलिब्रिटीज़ की वेडिंग ड्रेसेज भी नीता लुल्ला ने ही तैयार करवाई हैं। शायद कुछ इस तरह की हो सकती है सोनम कपूर की वेडिंग ड्रेस –

सब्यसाची

SabyaSachi Design

ADVERTISEMENT

इंडियन ट्रेडिशनल वेडिंग ड्रेस यानि साड़ी और लहंगा बनवाना हो तो सब्यसाची की बराबरी कोई नहीं कर सकता। पिछले दिनों सुर्खियों में आई सेलेब वेडिंग विरुष्का के लिए अनुष्का शर्मा की शादी के सभी मौकों की वेडिंग ड्रेसेज सब्यसाची की डिजाइन की हुई थीं। इसी वजह से हो सकता है कि सब्यसाची ही सोनम की भी वेडिंग ड्रेस तैयार कर रहे हों।

तरुण तहिलियानी

Tarun Tahiliani Design

तरुण तहिलियानी भी बॉलीवुड के चहेते डिजाइनरों में गिने जाते हैं। हो सकता है कि सोनम कपूर ने अपनी वेडिंग ड्रेस की डिजाइनिंग का काम तरुण को ही सौंपा हो। अगर ऐसा हुआ तो कुछ इस तरह की डिजाइनिंग का हो सकता है सोनम की शादी का जोड़ा।

इन्हें भी देखें –

ADVERTISEMENT
 
04 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT