ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
who is saba ali khan

सबा अली खान: सैफ अली खान की दूसरी बहन, लाइमलाइट से दूर संभालती हैं पटौदी खानदान की संपत्ति

पटौदी खानदान के नवाब बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनके बेटे तैमूर और जेह भी सेलिब्रिटी स्टेटस हासिल कर चुके है।  लगभर हर किसी को पता है कि सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते हैं। हरियाणा के साइबर शहर गुरुग्राम से करीब 25 किलोमीटर दूर एक कस्बा है, पटौदी। इसी कस्बे के हैं सैफ अली खान नवाब पटौदी है। हालांकि अब तो नवाबी रही नहीं, पर आज भी लोग उनके सगे-संबंधियों को ‘नवाब पटौदी’ से ही मुखातिब करते हैं।

बात करें अगर सैफ अली खान के परिवार की तो उनकी मां शर्मिला टेगौर, बहन सोहा अली खान पत्नी करीना कपूर खान और बेटी सारा अली खान सभी बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सैफ अली खान की सोहा के अलावा एक छोटी बहन और है, जोकि लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन अरबों की मालकिन हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में…

कौन हैं सबा अली खान who is saba ali khan ?

जी हां, पटौदी खानदान की सोहा के अलावा एक बेटी और है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। इस शख्सियत का नाम है सबा खान, जोकि शर्मिला टेगौर की बड़ी बेटी।सबा सैफ से छोटी और सोहा से बड़ी हैं। सबा फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। इसीलिए आपने उनके बारे में कम ही सुना होगा। फैमिली फंक्‍शन के अलावा वो कहीं भी नजर नहीं आती हैं। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपनी रियर फैमिली पिक्स शेयर करती रहती है।

चलाती हैं अपना खुद का जूलरी बिजनेस

Bollywoodshaadis.com में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सबा अली खान एक प्रोफेशनल ज्वैलरी डिजाइनर हैं। सबा ने कुछ समय पहले ही अपनी डायमंड रेंज शुरू की थी। उन्होंने कई बार अपनी भाभी करीना कपूर के लिए जूलरी डिजाइन की है। 42 साल की सबा ने अभी तक शादी नहीं की है। हमेशा कैमरों के पीछे छिपी रहने वाली सबा ने कभी फिल्मों में आने के बारे में नहीं सोचा। क्योंकि उन्हें इस लाइन से अलग जाना था और उनका स्वभाव भी शर्मिला है।

ADVERTISEMENT

सबा करती हैं पटौदी खानदान की संपत्ति की देखरेख

यही नहीं सबा अपने बिजनेस के अलावा सबा नवाब खानदान की विरासत और संपत्ति की भी देखरेख करती हैं। जहां सैफ ने अपने पिता की मृत्यु के बाद पटौदी के नवाब की उपाधि ली, वहीं सबा ने भोपाल ट्रस्ट का मुख्य ट्रस्टी बनना चुना। रियासत काल की समाप्ति के बाद औकाफ-ए-शाही की प्रमुख बनने वाली वह देश की पहली महिला हैं। इस वजह से वह पटौदी खानदान की सभी सम्पतियों का पूरा हिसाब रखती हैं। 

परिवारवालों के साथ है स्पेशल बॉन्ड

सबा का परिवार में सभी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। वह अपने भाई-बहनों सैफ अली खान और सोहा अली खान के करीब रहती हैं और अक्सर उनके साथ फैमिली फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती है। यहां नहीं सबा एक बहुत प्यारी बुआ भी है वो अपने भाई-बहनों के बच्चों के साथ भी क्यूट मोमेंट्स शेयर करना भूलती नहीं हैं।

स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंटेड महिला हैं

वह अपनी परंपराओं को बहुत महत्व देती हैं और शिद्दत से उसको फॉलो करती हैं। अपने परिवार के करीब रहने से लेकर अपना खुद का एक सफल करियर बनाने और फैमिली वैल्यू को संभालने तक, सबा अली खान एक मजबूत और इंडिपेंटेड महिला का एक सच्चा उदाहरण पेश करती हैं।

13 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT