क्या आप जानते हैं सलमान खान ने एक बार संजय लीला भंसाली से उनकी फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को रिप्लेस करने के लिए कहा था। जी हां, दरअसल, संजय लीला भंसाली बाजीराव मस्तानी फिल्म को बॉलीवुड की सबसे पसंद की जाने वाली जोड़ी सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे लेकिन दोनों का रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ था और उसके बाद में ऐश्वर्या राय, सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने के लिए भी अचीवेबल नहीं थीं और ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ अपने सभी रिश्तों को पूरी तरह से खत्म कर लिया था।
इस पर सलमान खान ने संजय लीला भंसाली को ऐश्वर्या को कैटरीना कैफ से रिप्लेस करने के लिए कहा था और संजय लीला भंसाली को कहा था कि कैटरीना कैफ उनकी मस्तानी बनेगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस वजह से काफी अपसेट थे कि ऐश्वर्या उनके साथ अब फिल्म के लिए भी अचीवेबल नहीं हैं और इस वजह से वह भंसाली के ऑफिस में कैटरीना के साथ पहुंचे और कहा कि यह आपकी मस्तानी बनेंगी। हालांकि, भंसाली को कैटरीना में अपनी मस्तानी नजर नहीं आई और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को बनाने का प्लान ड्रॉप कर दिया था।

स्क्रिप्ट ने रणवीर और दीपिका को चुना
हालांकि, अब फैंस के पास उनके अपने बाजीराव और मस्तानी हैं यानि की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह और इसके बाद दोनों ने संजय लीला भंसाली के साथ 2 फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में भंसाली ने कहा था कि फिल्म ने खुद ही दीपिका और रणवीर और प्रियंका को इस फिल्म के लिए चनुा था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, ”किसने एक्सपेक्ट किया था कि रणवीर और दीपिका 12-15 साल बाद इस फिल्म में काम करेंगे। मैंने इस फिल्म की घोषणा तब की थी, जब वो दोनों शायद स्कूल में रहे होंगे। पहले मैं इस फिल्म को सलमान खान के साथ बनाने वाला था लेकिन वो काम नहीं किया।”
सलमान खान और ऐश्वर्या को अलग हुए 20 साल से अधिक वक्त हो गया है लेकिन दोनों का फैन क्लब अभी भी काफी स्ट्रॉन्ग है और कई फैंस हैं जो दोनों को एक बार फिर साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखना चाहते हैं।