कियारा आडवाणी जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है, फिलहाल अपना 31वां जन्मदिन मनाने के लिए वैकेशन पर कई हुई हैं। एक्ट्रेस, जिन्होंने साबित किया है कि करियर के पीक में शादी करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्होंने शादी से पहले एक बार प्रेगनेंट होने के बारे में खुलकर बात की थी। जानकारी के मुताबिक जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन कर रही थीं तब उन्होंने प्रेगनेंट होने के बारे में भी बात की थी और इसका एक दिलचस्प कारण भी बताया था।
कियारा ने कहा था, ”मैं केवल इसलिए प्रेगनेंट होना चाहती हूं क्योंकि फिर मैं कुछ भी खा सकती हूं और मुझे उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।” जब कियारा से पूछा गया था कि क्या उन्होंने कभी ट्विंस होने के बारे में सोचा है तो उन्होंने कहा कि वह केवल यही चाहती हैं कि बच्चा स्वस्थ हो फिर चाहे वो लड़का हो या फिर लड़की।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं। दोनों ने 2023 में फरवरी में जेसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी और कियारा द्वारा शेयर की गई शादी की वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था। दोनों की शादी ने फैंस को प्यार पर एक बार फिर भरोसा दिला दिया है।
सिद्धार्थ और कियारा, एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए वैकेशन पर गए हैं और फैंस दोनों के वैकेशन की पिक्स के सामने आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही साथ में शशांक खेतान की रोमांटिक ड्रामा में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।