क्या आपको याद है जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर बॉलीवुड के अगले पावर कपल बनने के लिए पूरी तरह से तैयार थे? दोनों के लिए चीजें एकदम सही जा रही थीं, ड्रीमी सगाई की अनाउंसमेंट से लेकर शादी की प्लानिंग तक लेकिन बाद में चीजें खराब हो गईं और दोनों का रिश्ता टूट गया। इससे बॉलीवुड में सभी को काफी झटका लगा था।
वैसे तो अभिषेक और करिश्मा ने कभी भी अपनी सगाई टूटने के कारण के बारे में बात नहीं की लेकिन गॉसिप्स के मुताबिक करिश्मा की मां बबीता के कारण ही दोनों के रिश्ते में दरार आई थी। हालांकि, ये केवल अफवाहें ही हैं। अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूट जाने के बाद करीना कपूर ने भी बच्चन परिवार से अपनी दूरी बना ली थी।
एक बॉलीवुड मैगजीन को 2002 में दिए गए इंटरव्यू में करीना ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, ”मेरी जिंदगी में अभी भी अभिषेक बच्चन के लिए जगह है, मैं बस उम्मीद करती हूं कि काश उनके दिल में भी अभी भी मेरे लिए थोड़ी जगह होती।”

गौरतलब है कि करीना और अभिषेक स्पेशल बोन्ड शेयर करते हैं क्योंकि दोनों ने ही 2000 में फिल्म ”रिफ्यूजी” के बॉलीवुड में डेब्यू किया था। भले ही दोनों की दोस्ती में अप्स और डाउन आए लेकिन दोनों ने इसके बाद 2003 में फिर से फिल्म ”मैं प्रेम की दीवानी हूं” में काम किया था।
इसके बाद 2009 में करीना ने एक बार फिर अभिषेक बच्चन के साथ अपनी बोन्ड के बारे में बात की थी और कहा था, ”मैंने हमेशा बताया है कि अभिषेक वो पहले एक्टर हैं जिनके साथ मैंने अपना पहला शॉट दिया था। मेरे लिए उनके लिए दिल में बेहद ही खास जगह है, जो कोई एक्टर या इंसान कभी नहीं ले सकता है। जब मैं उन्हें देखती हूं तो मैं उन्हें प्राइड से, खुशी से देखती हूं। मुझे बस ये अच्छा नहीं लगा कि हमारे बीच चीजें सही नहीं रहीं।”
यह तो साफ है कि करीना कपूर अभी भी अभिषेक के साथ शेयर किए गए अपने बोन्ड को चेरिश करती हैं। तो अब अगर दोनों एक बार फिर साथ में किसी फिल्म में नजर आ जाएं तो फैंस के लिए कितना अच्छा होगा?