बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) उन वेटरन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने एक लंबा समय फिल्म जगत को समर्पित किया है। हेमा मालिनी पर्सनल लाइफ का ज्यादा चर्चा में रही। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को कई साल बीत चुके हैं। अपनी शादी का किस्सा सुनाते हुए एक इंटरव्यू में हेमा ने बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया था। जिस दिन इनकी शादी थी, उसी दिन उन्हें सफेद साड़ी पहननी थी। इस दुविधा भरी सिचुएशन से निपटने के लिए हेमा ने क्या किया आइए जानते हैं।
शादी के ही अगले ही दिन बनना था विधवा
शादी से अगले ही दिन हेमा को विधवा बनने का रोल प्ले करना था। कहा जाता है कि, शादी के अगले ही दिन हेमा मालिनी सफेद साड़ी पहन विधवा वाला हिस्सा शूट नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने ऐसे में जानबूझकर उस दिन शूटिंग नहीं की थी।
हेमा एक साथ दो फिल्में ‘क्रांति’ और ‘रजिया सुल्तान’ की शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस ने मनोज कुमार की यूनिट को मैसेज कर दिया था कि वो बीमार हैं। मतलब उन्होंने बहाना मार दिया था। सच किसी को नहीं बताया था कि वो शादी कर रही है और फिल्म में अगले दिन सफेद साड़ी पहनकर विधवा का रोल नहीं कर सकती हैं।
मनोज कुमार ने हेमा को लगाई फटकार
शादी के अगले ही दिन जब हेमा ‘क्रांति’ की शूटिंग के सेट पर पहुंची। एक्ट्रेस ने मनोज कुमार से शूटिंग से जल्दी काम खत्म कर घर जाने की बात कही क्योंकि वो विधवा वाला सीन करने के लिए तैयार नहीं थी। मनोज को लग रहा था कि वह रजिया सुल्तान को ज्यादा तवज्जो दे रही थी। लेकिन हेमा बिना बताए दूसरी फिल्म में काम करना मनोज कुमार को रास नहीं आया और वह उनसे नाराज हो गए। साथ ही उन्होंने उन्हें पूरा दिन बिठाए रखा और शूटिंग नहीं की।
जब पता चली सबको सच्चाई
जबकि हेमा फिल्म की शूटिंग इसलिए नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें सफेद साड़ी पहननी पड़ती और शादी के अगले ही दिन वो विधवा का रोल नहीं करना चाहती थीं। हालांकि बाद में मनोज कुमार को हेमा मालिनी की सच्चाई पता चली और शूटिंग न करने का कारण भी। तो वो बहुत हंसे थे। उन्होंने धर्मेंद्र को शादी की बधाई देने के लिए फोन भी किया था।
आपको बता दें कि फिल्म क्रांति साल 1981 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। क्रांति उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।
धर्म बदल कर की थी हेमा ने धर्मेंद से शादी
बता दें, हेमा मालिनी के पिता वी.एस.आर. चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे। अपने पिता की मृत्यु के बाद, हेमा मालिनी ये तय कर लिया कि उनके लिए धर्मेंद्र ही सही जीवनसाथी हैं। इसके बाद हेमा ने 1979 में धर्मेंद्र से शादी कर ली। हेमा मालिनी ने शादी धर्म बदलकर की थी। इस्लाम धर्म कबूलकर धर्मेंग्र बन गए थे दिलावर खान और हेमा का नाम हो गया था आयशा बी। क्योंकि एक्टर ने पहली बीवी को तलाक नहीं दिया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स