21 साल पहले एक फेस रीडर ने माधुरी दीक्षित के चेहरे को देखकर की थी ये भविष्यवाणी, जो आज सच साबित हुई
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भले उम्र में हाफ सेंचुरी पार कर चुकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद उम्र का अंदाजा लगाना वाकई मुश्किल होता है। वो काफी समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आईं हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी उतना ही पसंद करते हैं जितना की पहले करते थे। इसलिए उनका फैन बेस बहुत बड़ा है। खास बात यह है कि माधुरी हमेशा फैंस के संपर्क में रहने की कोशिश करती रहती हैं। अक्सर वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी की कुछ घटनाओं या किस्सों को फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित के फैन पेज पर उनका 21 साल पुराना अपना एक वीडियो शेयर किया गया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में फेस रीडिंग करने वाली एक महिला ने एक्ट्रेस के चेहरे को देखकर भविष्यवाणी करती नजर आ रही है। खास बात यह है कि फेस रीडर ने जो कहा है, वह सब कुछ आज सच साबित हुआ है।
फेस रीडर ने की थी ये भविष्यवाणी
इस वायरल वीडियो में माधुरी दीक्षित ब्लू सलवार सूट में नजर आईं। वीडियो उनके एक शो का है जिसमें वो एक महिला से बात करती हुई नजर आती हैं। एक्ट्रेस उन महिला से कहती हैं कि, “आप फेस रीडिंग भी करती हैं?” जिसपर महिला ने कहा – मैं थोड़ा कर सकती हूं,” , फिर माधुरी खुद का फेस दिखाकर पूछती हैं कि “इसकी क्या किस्मत है?” माधुरी के इस सवाल पर महिला कहता हैं कि “तुम इतनी भाग्यशाली हो कि सब भाग्य आपके सामने हाथ जोड़कर खड़े है, साथ ही महिला ने ये भी कहा कि, ” आप प्रेम की मूर्ति हो और हमेशा सुखी रहोगी।” जिसके बाद वीडियो में माधुरी काफी खुश नजर आती हैं। आपको बता दें कि माधुरी का ये वीडियो सोनी एंटरटेनमेंट के मैट्रिमोनियल शो ‘कहीं ना कहीं कोई है’ का है, जिसे वो होस्ट करती थी।
सटीक निकली भविष्यवाणी
वैसे फेस रीडर की भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक निकली। माधुरी दीक्षित आज भी करोडों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही काफी खुशहाल है। माधुरी के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने जो कुछ कहा वह सब सच हो गया। वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी लकी हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘वाकई किस्मत माधुरी के सामने हाथ जोड़कर खड़ी है।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल माधुरी दीक्षित ‘डांस दीवाने’ शो को जज कर रही थीं। आखिरी बार वो फिल्म ‘टोटल धमाल’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा अभी तो माधुरी दीक्षित बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म की कोई घोषणा नहीं की है। वहीं पिछले साल उनकी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।
- Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है
- ऑनलाइन डेटिंग करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- कंगना रनौत ने वीडियो शेयर कर मांगी लोगों से माफी, जन्मदिन के मौके पर कही ये बात
- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
- अब्दु रोजिक ने जारी किया बयान, कहा – ”स्टैन की टीम ने मेरी गाड़ी तोड़ी और शो से भी बाहर निकाला”