ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
laughing

इंसान की हंसी में छिपे हैं उसकी पर्सनालिटी के राज़, जानिए आपके जानने वालों की हंसी क्या कहती है

हंसना हमारे लिए यह जानने का एक तरीका है कि कोई व्यक्ति खुश है या मनोरंजन कर रहा है। हाल की वैज्ञानिक खोजों ने यह भी साबित कर दिया है कि हँसी हमें दूसरों और अपने बारे में अधिक जानने में मदद कर सकती है। सिर्फ साइंस ही नहीं बल्कि हमारे समुद्रशास्त्र में भी इसके बारे में बताया गया है कि कैसे किसी के मात्र हंसने की तरीके से उसके बारे में जाना जा सकता है।

किसी व्यक्ति के हंसने के तरीके से जानें उसका स्वभाव |What Your Laugh Reveals About Your Personality in Hindi

समुद्रशास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति का चेहरा और उनके कुछ तरीके बहुत कुछ बयां करता है। किसी का भी चेहरे के हाव-भाव देखकर उसकी पर्सनैलिटी और नेचर के बारे में जाना जा सकता है। जिस तरह से हाथों की रेखा पढ़कर हम लोगों की पहचान जान सकते हैं, वैसे ही चेहरे के कुछ हिस्सों और भाव भंगिमाओं को देखकर ये बताया जा सकता है कौन कैसा है। आज हम बात करेंगे व्यक्ति के हंसने के तरीके से उसके स्वभाव को जानने के बारे में –

खुलकर हंसने वाले लोग

freepik

कौन जबरदस्ती हंस रहा है और कौन नैचुरल इसका पता तो आप लगा ही सकते हैं, क्योंकि ये चेहरे के भाव देखकर आसानी से पता चल जाता है। अगर कोई व्यक्ति खुलकर नैचुरली हंस रहा है तो समझ लीजिए वो आपके भरोसे के लायक है और साफ दिल का है। ऐसे लोगों का स्वभाव विनम्र, दयालु होता है और ये एक आदर्श प्रेमी भी साबित होते हैं।

ठहाके लगाकर हंसने वाले लोग

Instagram

आपने अपने आस-पासे ऐसे लोग भी देंखे होंगे जिनकी हंसी इतना ज्यादा शोर करती है कि न चाहकर भी सबका ध्यान उनकी ओर चला ही जाता है। कुछ लोग जब हंसते हैं तो तेज आवाज निकलती है। जिसे ठहाके मारकर हंसना भी कहते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि ये लोग ज्यादातर रौबदार पर्सनैलिटी के मालिक होते हैं और जीवन में सफल भी। वहीं अगर ठहाके लगाने के साथ-साथ किसी व्यक्ति के आइब्रो भी ऊंचे-नीचे होती है तो ऐसे लोगों में अहंकार बहुत होता है।

ADVERTISEMENT

रूक-रूककर हंसने वाले लोग

freepik

रूक-रूककर हंसने वाले लोगों में समझ की थोड़ी कमी होती है, ये लोग मानसिक तौर पर कमजोर होते हैं। इन व्यक्तियों का स्वभाव चिड़चिड़ा होता है और इन्हें दूसरों की तरक्की से बहुत जलन होती है। ये लोग आलसी स्वभाव के भी होते हैं।

सिर्फ मुस्कुराहट के साथ हंसने वाले लोग

freepik

बहुत से लोगों की हंसी में कोई आवाज नहीं होती है और वो सिर्फ स्माइल करते हैं। ऐसे लोगों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि ये लोग बेहद शांत और रिजर्व नेचर के होते हैं। इन्हें सोशल होना पसंद नहीं आता है और साथ ये लोग बेहद सीरियस किस्म के होते हैं। हालांकि ऐसे लोग भरोसेमंद साबित होते हैं।

अजीब तरह की आवाज निकलकर हंसने वाले लोग

freepik

इस तरह की हंसी घोड़े के हिनहिनाने की तरह साउंड करती हैं। ये खुद को वैसा दिखाने की कोशिश करते हैं जैसे वो बिल्कुल नहीं होते हैं। ये लोग दूसरों के काम का श्रेय लेने में माहिर होते हैं। ऐसी हंसी वाले लोगों पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए। ये निगेटिव पर्सनैलिटी वाले लोगों की श्रेणी में आते हैं।

क्या है समुद्र शास्त्र? What is Samudrika Shastra

ज्योतिषशास्त्र की तरह ही समुद्र शास्त्र भी व्यक्ति के स्वभाव से जुड़े कई राज खोलता है। इसमें शारीरिक बनावट के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाने के बारे में लिखा हुआ है। समुद्र शास्त्र की रचना समुद्र ऋषि ने की थी इसी कारण इसे उन्हीं के नाम से जाना गया। इसे सामुद्रिक शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है।

ADVERTISEMENT
25 Sep 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT