Orry कौन है? आपके दिमाग में भी कभी न कभी तो ये सवाल जरूर आया होगा क्योंकि आपने भी ओरी की तस्वीर किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ जरूर देखी होगी। ओरी का पूरा नाम ओरहान अवतारमानी है जो अक्सर ही लोगों की इंस्टाग्राम फीड पर नजर आता रहता है और आप भी सोचते होंगे कि ये कौन है और क्या करता है जो ये सभी GenZ स्टार किड्स को जानता है। तो आपको बता दें कि ओरी, दअरसल अंबानी के लिए काम करता है और लैविश लाइफस्टाइल जीता है। तो चलिए ओरी क्या करता है और इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
लिविंग के लिए क्या करता है ओरी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ओहरान अवतारमानी के लिंक्डइन बायो में बताया गया है कि वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो 2017 से रिलायंस में काम कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने न्यूयॉर्क के पार्सन स्कूल से फाइन आर्ट्स और कम्यूनिकेशन में डिग्री की हुई है।
कोस्मोपिलिटियन मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ओरी ने बताया कि वो असल में क्या करते हैं। उन्होंने कहा, ”मैं सिंगर, सॉन्गराइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, एक्सीक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपर और कभी-कभी फुटबॉल प्लेयर हूं। मुझे लगता है कि जिंदगी का मतलब है सारे सपने पूरे करना। अपने सपनों को पूरा करें और उन्हें पंख दें और जीवन में मिल रहे सभी मौकों को पाने की कोशिश में लगे रहें।”
गौरतलब है कि ओरी, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के साथ मेट गाला 2023 में नजर आए थे। इस दौरान वो Balenciaga टी-शर्ट जिसकी कीमत 65,000 रुपये है और 90,000 रुपये के ट्रेनर में नजर आए थे। अपने लुक को उन्होंने 72 लाख की रॉलेक्स घड़ी के साथ कंप्लीट किया था।
इंडिया टुडे को दिए गए एक अन्य इंटरव्यू में ओरी ने बताया था कि अपने फोन कवर के लिए उनके पास एक स्टाइलिस्ट है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि ओरी के फोन के कवर सबसे हटके और स्टाइलिश होते हैं।
इतना ही नहीं ओरी ने मुंबई में NMACC का ओपनिंग ईवेंट भी अटेंड किया था। जहां हॉलीवु़ड सेलेब्स जैसे कि जेंड्या, टॉम होलेंड, जीजी हदीद आदि सेलेब्स भी पहुंचे थे। ओरी की स्टाइल स्टेटमेंट वाकई काफी हटके होती है और फैंस को उनके exquisite looks काफी पसंद हैं।
ओरी अक्सर अपने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्त जान्हवी कपूर, खुशी करपूर, न्यासा देवगन, अनन्या पांडे और सारा अली खान के साथ दुनियाभर में ट्रिप्स पर जाते रहते हैं। इतना ही नहीं वो मर्सीडीज के प्राउड ओनर भी है, जिसकी कीमत 1.7 करोड़ है।
ओरी की नेटवर्थ
अपने शानदार फोन कलेक्शन, मैसिव क्लोथिंग कलेक्शन और पोश लाइफस्टाइल के साथ ओरहान अवतारमानी की नेटवर्थ 2 से 8 करोड़ रुपये है। ओरी को इंस्टाग्राम पर 498K लोग फॉलो करते हैं और फैंस को उनकी डे टू डे लाइफ देखना काफी पसंद है।