सबको किसी न किसी चीज़ से डर लगता है और उस डर को हम कहते हैं Phobia। डर लगता है कभी मकड़ी से, कभी height से तो कभी पानी से और कभी अकेलेपन से, अजीब चीज़ है ये phobia।
राधिका आप्टे की आ रही इस नई फिल्म Phobia के ट्रेलर की एक सीरिज़ रिलीज़ हुई है जिसमें अलग अलग फोबिया के बारे में ही दिखाया है। जैसे ऑनलाइन डेटिंग में आप किसी अनजान से मिलती हैं लेकिन हर वक़्त डर के साये में रहती है कि कहीं कुछ हो न जाए, कहीं वह अनजान इंसान सीरियल किलर न निकल जाए या फिर कहीं वह कुछ बुरा न कर दे। यहीं डर कहलाता है “Panophobia”।
25th May को आ रही इस फिल्म के लिए और डर के कुछ और शक्लों को राधिका आप्टे के साथ देखने के लिए तैयार हो जाइये।
https://youtu.be/bMCI3xzFgjM
यह भी पढ़ें: यह वीडियो कहता है, आप भी खूबसूरत हैं.. हर तरह से!
यह भी पढ़ें: आपके Boyfriend को भी नहीं पसंद होंगी आपमें ये 7 बातें