अगर आपके चेहरे पर मुहांसो के निशान हैं, फाइन लाइन्स हैं या फिर डल और सैगी स्किन है तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप माइक्रोनीडलिंग की मदद से इसे खत्म कर सकती हैं। इस आसान प्रोसेस की मदद से आपकी स्किन प्रोटीन बनाती है और एंटीबॉडीज की मदद से स्किन को माइक्रोस्कोपिक नीडल की मदद से ठीक करती है। ये आज के समय में एक ट्रेंडिंग स्किन हैक बनता जा रहा है जो हर स्किन टाइप को सूट करता है। माइक्रोनीडलिंग की मदद से आप अपनी स्किन को एक बार फिर स्वस्थ और जवां बना सकते हैं।
माइक्रोनीडलिंग क्या होता है?

माइक्रोनीडलिंग को कोलाजन इंडक्शन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है जो एक कॉसमेटिक प्रोसीजर होता है और इसकी मदद से आपकी स्किन की सबसे ऊपरी लेयर को ट्रिगर किया जाता है ताकि आपकी स्किन को स्वस्थ बनाया जा सके। माइक्रोनीडलिंग की मदद से कोलाजन प्रोडक्ट बूस्ट होता है जो आपकी स्किन को अंदर से हील करता है। हालांकि, ये कोई परमानेंट ट्रीटमेंट नहीं है और इसके रिजल्ट केवल 6 से 7 महीने तक ही रहते हैं। वैसे तो ये प्रोसेस पेनलेस होता है लेकिन फिर भी आपको अपनी स्किन पर हल्की इरीटेशन या फिर इंफ्लामेशन एक या दो दिन तक महसूस हो सकता है। माइक्रोनीडलिंग आमतौर पर चेहरे पर की जाती है लेकिन आप चाहें तो इसे टिप टू टो करवा सकते हैं। यह स्किन को रेजुविनेट करने की एक फ्रेश टेकनीक है।
घर पर माइक्रोनीडलिंग का तरीका
हो सकता है कि डॉक्टर से माइक्रोनीडलिंग की अपॉइंटमेंट लेने और सेशन के कारण आपको काफी अधिक पैसा खर्च करना पड़े और इस वजह से अब आप चाहें तो घर पर भी थोड़ी सी जानकारी की मदद से माइक्रोनीडलिंग कर सकते हैं। वैसे तो आपको सलाह दी जाती है कि आप सेफ्टी और प्रीसिजन के आधार पर इसका इस्तेमाल करें और इसके लिए पहले डर्माटलोजिस्ट से भी संपर्क करें लेकिन माइक्रोनीडलिंग पेन और डर्मा रोलर भी आपके इस काम को कर सकता है। ध्यान रखें कि आप अपने चेहरे को अच्छे से क्लींज करें और नंबिंग क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि आप स्किन डिसकंफर्ट को कम कर सकें।