क्या आप अपने बालों को कलर करने का प्लान कर रही हैं लेकिन लॉन्ग टर्म कमिटमेंट से डर रहे हैं? तो डरिए मत क्योंकि हम यहां आपके लिए अपने बालों को कलर करने का एक बहुत ही आसान तरीका लाए हैं और इससे आप अपने बालों को कुछ समय के लिए क्रेजी शेड्स में कलर कर सकते हैं। जी हां, हम यहां कलर चॉक्स की बात कर रहे हैं।
क्या होती हैं हेयर चॉक?
दरअसल, हेयर चॉक एक पाउडरी स्टिक होती है जिसे अगर आप अपने बालों पर लगाने हैं तो आपके बाल कलर हो जाते हैं। यह आमतौर पर बालों के लिए चॉक के रूप में जानी जाती है। यह कुछ समय वाला हेयर कलर है और केवल बालों को धोने से ही ये कलर हट जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से धो लें क्योंकि हेयर चॉक ग्रीसी बालों में काम नहीं करती है। साथ ही अपने बालों में मास्क या फिर कंडीशनर ना लगाएं ताकि आपके बाल एकदम साफ और ड्राई हों।
- अब एक पुरानी टी-शर्ट पहन लें क्योंकि हो सकता है कि कलर नीचे गिरे और इसके निशान आपकी शर्ट पर रह जाए।
- अब अपने बालों का वो हिस्सा लें जिसे आप कलर करना चाहते हैं।
- अब हेयर चॉक को पैकेज पर दिए गए डायरेक्शन के अनुसार लगाएं। ध्यान रखें कि आप इसे अपनी रूट्स या फिर बालों के नीचे के हिस्से पर ना लगाएं।
- इसे ध्यान से स्मूथली और कंसिस्टेंटली लगाएं।
- अब इसे सूखने दें और फिर हेयर स्प्रे से इसे सील करें।
हेयर चॉक की टाइप्स
हेयर चॉक्स अलग-अलग टाइप्स की आती हैं। जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-
अस्थाई हेयर चॉक
जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये हेयर चॉक कुछ समय के लिए आपके बालों को कलर करने में मदद करती हैं और जैसे ही आप अपने बालों को धो लेते हैं वैसे ही यह साफ हो जाती है। इससे आपको एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलता है।
लिक्विड हेयर चॉक
यह भी एक अस्थाई हेयर चॉक है लेकिन यह पाउडर चॉक के मुकाबले अधिक समय तक बालों पर टिकी रहती है। यह 8 से 10 वॉश तक बालों में लगी रहती है।
व्हाइट हेयर चॉक
अगर आप व्हाइट स्ट्रीक चाहती हैं तो व्हाइट हेयर चॉक आपको बहुत पसंद आएगी। ये बहुत ही जल्दी सूख जाती है और केवल 60 सेकेंड में ही सुपर कूल लुक देती हैं।
ब्लैक हेयर चॉक
अगर आप अपने बालों को डार्कर शेड या फिर ऑम्ब्रे इफेक्ट देना चाहती हैं तो आपको ब्लैक चॉक का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही याद दिला दें कि आप इसे अपने बालों की जड़ों में लगाने से बचें ताकि आपके बाल डैमेज ना हों।
पेन हेयर चॉक
पेन हेयर चॉक सही में एक चीज है। हो सकता है कि बालों में पेन का इस्तेमाल करना आपको सही ना लगें लेकिन इन्हें बालों को कलर करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल करना आसान है क्योंकि बालों को कलर करने के लिए पेन से ज्यादा बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता है।