लड़के हमारी तरह multitasking नहीं होते हैं और यह हम जानते हैं! और जब बात सेक्स की हो तब तो दूसरे thoughts आना और भी मुश्किल सा हो जाता है। लेकिन hello! यह मामला थोड़ा सा अलग है…दरअसल जब बात sex की हो तो लड़कों का ‘कुछ और न सोचने वाला’ दिमाग भी बहुत कुछ सोचने लगता है! sex उनके लिए उतना ही स्पेशल है जितना आपके लिए है लेकिन कुछ अनकही बातें होती हैं जो उस वक़्त आपके पार्टनर के मन में चलती हैं लेकिन आपको पता नहीं होती इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि आख़िर क्या चलता है उनके दिमाग में sex के वक्त???
1. तुम्हारी body दुनिया की सबसे perfect body है
इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता कि आप ख़ुद के शरीर के बारे में क्या सोचती हैं-स्लिम/curvy/फिट/अनफिट या फिर और कुछ लेकिन आपके पार्टनर के लिए आप दुनिया की सबसे sexy और सुन्दर लड़की हैं।
2. काश तुम भी मेरे जितना ही enjoy कर रही हो
आप दोनों साथ तो हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस बात को लेकर confusion रहती है कि क्या आप भी उनके जितना ही सेक्स enjoy कर रही हैं या नहीं? वो पूछना चाहते है but पूछ नहीं पाते … बेचारे!!!!
3. मैं उसे XXX करने को बोलूं क्या?
Sex के वक़्त कुछ नया try करने की कोशिश आपके पार्टनर के दिमाग में चलती रहती है लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि कंही आप उन्हें bedroom से बाहर न निकाल दें। बहुत nervous रहते हैं वो आपसे ऐसा कुछ भी डिमांड करते हुए 😉
4. OMG, ये orgasm हमेशा के लिए रहे
लड़के orgasm को हमेशा long-lasting बनाना चाहते हैं। चाहे कितनी बार भी orgasm क्यों न अचीव हो लेकिन forever वाली फीलिंग की बात अलग है।
5. वो ये सब करना कैसे जानती है?
कभी कभी आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा sexy और sensous सा surprise देती हो जिससे वो सोचने को मज़बूर हो जाता है कि आखिर आपने ये सब सीखा कैसे!!!
6. आखिर ये हो ही गया!
सेक्स का फाइनल point तो orgasm ही होता है और यहाँ पहुंचने के बाद ही उन्हें पता चलता है कि वो कितने lucky हैं !
7. फिर से करें?
दुबारा करने का लालच दिलो दिमाग से नहीं जाता उनके इसलिए ये सवाल आपके पार्टनर के दिमाग में आ ही जाता है सेक्स के बाद।
यह भी पढ़ें:
Regular Sex से ही पता चलते हैं ये 17 Facts!